मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की संस्थापक / संरक्षक छोटी लाल बुनकर एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी यादव की अनुशंसा पर संगठन के जिला शाखा के जिला अध्यक्षों की नियुक्ति संगठन हित में करते हुए मकराना में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरस्वती टेलर को डीडवाना कुचामन के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है। संगठन की प्रदेश मंत्री सविता वर्मा ने नियुक्ति आदेश जारी कर सभी नवीन पदाधिकारियों को बधाई दी,
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2024/08/img-20240825-wa00236539201830222613325-580x1024.jpg)
साथ ही उन्होंने महिला उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के लिए संगठन को और अधिक मजबूत बनाने हेतु निर्देश दिए। डीडवाना कुचामन की जिला अध्यक्ष नियुक्ति के बाद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती टेलर को मकराना सहित जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने माला पहनकर स्वागत किया एवं जिला अध्यक्ष बनने पर बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इसी प्रकार खाजूवाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमला देवी को बीकानेर जिलाध्यक्ष, रतनगढ़ से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ममता पारिक को चुरु जिलाध्यक्ष, रायपुर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतु वैष्णव को ब्यावर जिलाध्यक्ष, केकड़ी से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशादेवी मेघवंशी को केकड़ी जिलाध्यक्ष की नियुक्ति दी है।
![Aapno City News](https://secure.gravatar.com/avatar/0ace799ecbf75a17039bf4ea9e18c604?s=96&r=g&d=https://aapnocitynews.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: Aapno City News
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Raghu.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Ganpat-singh.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Prem.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/11/Shyam.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/09/Tejaram.png)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/09/WhatsApp-Image-2023-09-22-at-2.42.47-PM.jpeg)
![](https://aapnocitynews.in/wp-content/uploads/2023/10/Kishan-Singh.png)