[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

माता शाकंभरी की 27वीं विशाल पदयात्रा व वार्षिक मेले का दिया निमंत्रण।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)
प्राचीन ऐतिहासिक  एवं शक्तिपीठ व आदिष्ठात्री देवी सम्राट पृथ्वीराज चौहान की कुलदेवी शाकंभरी माता की पदयात्रा को लेकर आयोजन समिति सदस्यो ने विधि विधान से पूजाअर्चना कर निमंत्रण दिया,

संचालक एवं संरक्षक देवी उपासक बन्नाराम सैनी ने जानकारी देते हुए सांभर कस्बे से हर वर्ष की भांति इस वर्ष मां श्री शाकंभरी की 27 वीं विशाल पदयात्रा मंगलवार 10 सितंबर  को  रवाना होगी और वार्षिक मेले का आयोजन बुधवार 11 सितंबर को आयोजित होगा,

इसी को लेकर आज सांभर फुलेरा पदयात्रा संघ के द्वारा माता की पूजा अर्चना कर सांभर फुलेरा सहित आसपास क्षेत्र के अमन चैन की कामना कर पदयात्रा का निमंत्रण दिया गया। इस मौके पर माली सैनी समाज अध्यक्ष फुलेरा तेजकरण सैनी,ओमप्रकाश सैनी,दिनेश बनजारा,रोहित सैनी, लालाराम गढ़वाल, प्रियांशु सैनी सहित कई प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]