[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

हाथों में तीर के निशान, मुख से निकली श्याम की जयकार, शिवालय से श्री खाटू श्याम मंदिर कचरोदा के लिए रवानाहुई पदयात्रा


पू.विधायक निर्मलकुमावत, महंत सत्यनारायण जी एवं तेजकरण ने दिखाई झंडी।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) प्रेमसद्भाव व धार्मिक कृत्यों से ओतप्रोत ऐसी पदयात्राएं सामाजिक सरोकारों को बढ़ावा देती है वहीं यह किसी धार्मिक अनुष्ठान से काम भी नहीं है,

यह वक्तव्य बतोर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने श्री राम नगर स्थित सैनी माली समाज शिव मंदिर से श्री श्याम मित्र मंडल फुलेरा के तत्वाधान में प्रथम पद यात्रा को श्री खाटू श्याम जी मंदिर कचरोदा के लिए रवाना करने से पूर्व काहे, इस मौके पर महंत सत्य नारायण जी मंत्र उच्चारण के साथ कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों से लोगों में धार्मिक आस्था जागृत होती है ।

जबकि विशिष्ट अतिथि सैनीसमाज अध्यक्ष तेजकरण सैनी ने कहा कि क्षेत्र के उत्थान और धर्म के प्रचार प्रसार के साथ  सत्कर्मों के लिए ऐसे कार्य क्रम सामाजिक स्तर पर आयोजित होने चाहिए, जिससे आपस में प्रेम एवं सद्भावना के साथ समर्पण सहयोग व सत्कर्म की ओर ले जाते हैं,

इस अवसर पर मंच संचालन संतोष स्वामी ने बड़े नपे तुले अंदाज में किया, इस मौके पर पूर्व पार्षद कमला डेनवाल, पार्षद श्रीमती पूजाभाटी, सरदार सिंह, मोहनलाल सैनी,रामजीलाल सैनी,पं हनुमान प्रसाद शर्मा के साथ विनोदभारद्वाज,बाबू लालअजमेरा,बलरामसैनी, गोपालसैनी,कालूराम सैनी, श्रीमती छोटी देवी सैनी सहित सैकड़ो नर नारियों ने  में भाग लिया, पदयात्रा श्री राम नगर अजमेरी गेट, पुराना फुलेरा, बस स्टैंड, गांधी चौक, हलवाई बाजार, इंदिरा मार्केट, बालाजी बाईपास होते हुए श्री खाटू धाम मंदिर काचरोदा पहुंची।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]