रूण फखरुद्दीन खोखर
पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में कब्रिस्तान परिसर में रखे शराब केबिन को आखिरकार ठेकेदार ने हटा लिया है। जानकारी के तहत लगभग 20 दिन पहले शराब ठेकेदार ने गांव रूण में कब्रिस्तान परिसर के पास में केबिन लगा दिया था, इस परिसर में ही जनाजे की नमाज पढ़ी जाती है, ऐसे में मुस्लिम बंधुओ ने सख्त ऐतराज भी किया,
उन्होंने 5 अगस्त को जिला कलेक्टर नागौर , आबकारी अधिकारी नागौर, मुंडवा उपखंड अधिकारी और कुचेरा थानाधिकारी को ज्ञापन देकर इस केबिन को दूसरी जगह लगाने की मांग करते हुए बताया कि यहां पर शराबी कब्रिस्तान में गंदगी फैलाते हैं और कभी भी विवाद से शांति भंग हो सकती है।
इसी प्रकार विभिन्न समाचार पत्रों में इस आश्य की न्यूज़ भी प्रकाशित हुई। इसीलिए ज्ञापन पर गौर करते हुए प्रशासन और आबकारी विभाग ने पूरी छानबीन के बाद ठेकेदार को केबिन हटाने के लिए निर्देशित किया।
आखिरकार 26 अगस्त को कब्रिस्तान परिसर से केबिन हटा लिया है और मुख्य सड़क के पास अपनी दुकान शिफ्ट कर ली है ,उधर केबिन हटने से मुस्लिम समाज ने प्रशासन का आभार जताया है।