फुलेरा (दामोदर कुमावत)
नगर पालिका के मीटिंग हाल में बुधवार को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सैशन न्यायाधीश) अजीत कुमार हिंगर, के निर्देशा नुसार अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति (अपर जिलाएवं सैशन न्यायाधीश, क्र.स.1) अरविंद कुमार जांगिड़,सांभरलेक केदिशा निर्देश में प्री काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में राजीनामा योग्य प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के बारे में अवगत करवाया गया। तालुका विधिक सेवा समिति, सांभर लेक के सचिव सुशील कुमार गौतम, चान्दमल सांभरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पालिका मण्डल फुलेरा के मीटिंग हाल में पैनल अधिवक्ता निशांत शर्मा द्वारा बैंक की बकाया राशि जमा करने के लिए ऋण धारकों के मध्य विचार विमर्श किया गया तथा राजीनामा योग्य न्यायालय में लम्बित विचाराधीन प्रकरणों से संबंधित दोनों पक्षों के पक्षकारों में समझाईश व सुलह वार्ता करवाई गई।
दोनों पक्षों ने राष्ट्रीय लोक अदालत 28 सितम्बर 24 को न्यायालय में उपस्थित होकर राजीनामा करने हेतु अपनी सहमति दी। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया मैनेजर जितेन्द्र सिंह तंवर,पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि जितेंद्र अग्रवाल नेताप्रतिपक्ष संजय पारीक, गजेंद्र सिंह शेखावत, तारा चंद सैनी नगर पालिका स्टाफ उनके संघ अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, राकेश कुमार, आरती गुर्जर, पंकज यादव, तनुज शर्मा, तरुण शर्मा, रमेश वर्मा, गणेश सैन एवम समस्त अधिवक्ता लोकेश कुमार गहरवार, गणेश कुमावत जितेंद्र कुमावत वंश शर्मा निशांत शर्मा शामिल रहे सभी ने कैंप की सराहना की और लोक अदालत को सफल बनाने की बात कही है