रेलवे सुरक्षा बल ने जुलाई माह में यात्री सुरक्षा के लिये किये उत्कृष्ट कार्य।


जुलाई में 218 महिलाओ व बच्चों को परिजनों/एन जीओं/पुलिस तक पहुंचाया
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे सुरक्षा बल रेल संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 24X7 तत्पर है,  उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये विशेष अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें जुलाई माह में 218 महिलाओं/बच्चों को  परिजनों/एनजीओ/पुलिस तक पहुंचा कर सःकुशल  सुपुर्द किया गया हैै।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में विशेष अभियान चलाकर रेल सम्पत्ति, रेल यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये गये है। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जुलाई माह में रेलवे सुरक्षा बल ने करीब 300 यात्रियों कोे यात्री मित्र बूथ से सहायता प्रदान की गई, 06 यात्रियों को व्हील चेयर की सुविधा प्रदान की गई एवं 09 बीमार यात्रियों को चिकित्सा सेवाउपलब्ध करवाई गई।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जुलाई माह के दौरान एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (आईएसएस) के माध्यम से जीआरपी थाना जयपुर पर दर्ज अपराध से संबंधित 02 महिलाओं एवं 01 पुरूष अपराधी को सी सीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया। माह जुलाई 2024 में ही 14 मामलों में कार्यवाही करते हुए लगभग 02 लाख रू. की रेल सम्पत्ति बरामद की गई एवं 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मामले दर्ज किये गये। इसके साथ ही रेल अधिनियम के तहत अभियान चलाकर कुल 2765 व्यक्तियों को विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामले दर्ज कर अभियोजित किया गया, जिनसे लगभग 04 लाख रू0 जुर्माना राशि वसूल की गई।

जबकि जुलाई माह में गाड़ियों व रेल परिसर में छूटे गये सामान के 154 मामलों में लोगों को सामान सुपुर्द किया गया। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों के सामान चोरी के 24 मामलों में लोगों को पकड़कर जीआरपी को सुपुर्द किया,तथा जुलाई माह में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाणिज्य विभाग को सहायता प्रदान करते हुए विभिन्न प्रकरणों में 1547 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 20 लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया गया।

स्वच्छता अभियान में सहयोग करत हुए रेलवे सुरक्षा बल ने जुलाई माह में 24 व्यक्तियों को गंदगी फैलाने पर एवं तम्बाकू एक्ट के तहत 226 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 50 हजार से अधिक जुर्माना वसूला गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ  के कुशल दिशा-निर्देशानुसार रेलवे स्टेशनों एवं रेल सम्पत्ति की सुरक्षा के लिये रेलसुरक्षाबल द्वारा निरन्तर विशेष अभियान चलाये जा रहे है,जिसमें रेलवे परिक्षेत्र में होने वाली गैर-कानूनी घटनाओं में निरन्तर कमी आ रही है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer