लक्ष्मणगढ़। मजदूरी के जरिए परिवार का पालन पोषण करने वाले साधारण व आम आदमी ने बच्चों के भविष्य निर्माण में महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास की अहमियत को समझते हुए निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के लिए आर्थिक सहयोग कर मिशाल कायम की है।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप पीटीआई,प्रवक्ता मनोज राकसिया ने बताया कि वार्ड 36 निवासी रामनाथ भाटी ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेठों की कोठी से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास की योजना व गतिविधियों से प्रभावित होकर छात्रावास निर्माण के लिए 71 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया है। छात्रावास निर्माण में आर्थिक सहयोग करने पर छात्रावास के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए भाटी का आभार व्यक्त किया है।