फुलेरा (दामोदर कुमावत)
विश्व के दादू पीठाधीश्वर नरेना धाम श्री श्री 1008 ओम प्रकाश महाराज द्वारा विश्वहिन्दू परिषद् का 60वां स्थापना दिवस पूर्ण होने के उपलक्ष मे “विशाल व भव्य धर्म सभा” का आयोजन किया गया
विश्व हिन्दू परिषद् फुलेरा प्राखंड अध्यक्ष नोरत कुमावत ने बताया कि दादूधाम नरेना में सभा की गयी, जिसमें श्रीश्री१००८ओम प्रकाश महाराज (अखिल भारतीय दादु पीट) के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित के साथ ही बाबूलाल प्रांत प्रचारक द्वार भोदिक किया गया।
स्थापना दिवस की सभा में मनमोहन दास महाराज, दिनेश जिला संघ चालक , जिला अध्यक्ष डॉ पुखराज स्वामी , आशा बागडिया , जिला मंत्री विषाणु सैन, सह- जिला मंत्री राजेश कुमावत,धर्म संपर्क प्रमुख धानराज शर्मा,प्रखण्ड अध्यक्ष नोरत कुमावत, जोरावर सिंह, दीपेश सैनी सांभर
ज़िला सुरक्षा प्रमुख- बजरंगदल,जिलासयोजिका नेह कुमावत,नगर अध्यक्ष संजीवगुप्ता,शेरूभैया,सुन्नी कार्तिक,गगन कुमावत, विकास आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। इन सभी को महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ।।