ब्रेकिंग न्यूज़
मकराना में चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार मकराना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार कियाश्री श्याम मन्दिर कमेटी की विनम्र अपील,श्री श्याम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाश्री श्याम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाभारतीय जनता पार्टी के नागौर जिला लेवल के कार्यकर्ताओं का मेड़ता दौराभाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विचार विमर्श, कार्यकर्ताओं से मुलाकातराजीविका सक्षम महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की आमसभा संपन्नगणगौर ईश्वर की शाही सवारी मेड़ता शहर में निकाली गईमहिलाओं ने गणगौर के गीतों के साथ नाचते हुए लिया आनंद

कुमावत समाज प्रतिभा सम्मान समारोह व गोठ 29 सितंबर रविवार को।

पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने पोस्टर का किया विमोचन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा (रजि.) उत्तरी- पूर्वी जोन राजस्थान के तत्वाधान में 29 सितंबर 2024 रविवार को प्रतिभा सम्मानसमारोह वसामूहिक गोठ का आयोजन किया जा रहा है।

समारोह को मूर्त रूप देने के लिए शनिवार को फुलेरा क्षेत्र के पूर्वविधायक निर्मलकुमावत के कर कमल द्वारा पोस्टर एवं पप्लेंट्स का विमोचन किया गया।

इसअवसर पर भारतीय कुमावत क्षत्रिय महासभा उत्तरी पूर्वी जोन के अध्यक्ष गौरीशंकर मारवाल, महामंत्री रूप किशोर रतिवाल, पूर्व मंत्री नंदकिशोर कुदीवाल,बीएल कुमावत,किशनलाल नागा, पूरणमलछापोला,प्रभुदयाल सिंघाठ्या , हनुमान प्रसाद कारगवाल,भंवर लाल कारगवाल,रतनलाल, जगदीश मारोठिया, फुलेरा समाज अध्यक्ष किशन लाल भोड़ीवाल, महामंत्री दामोदरकुमावत एवं मदन लाल सिंघाठ्या आदि की मौजूदगी में पोस्टर एवं पप्लेंट्स का विमोचन किया।

इस अवसर पर महासभा के महामंत्री रूप किशोर रतिवाल ने बताया कि सम्मान समारोह के तहत सामाजिक विकास एवं शैक्षणिक प्रतिभाओं, राजकीय सेवा में चयनित प्रतिभाओं, समाज की विशिष्ट एवं उत्कृष्ट प्रतिभाओं का 29 सितंबर को कुमावत छात्रावास गोविंदम टावर के पीछे गोविंदपुरा जयपुर में आयोजन होगा जिसकी  अलग- अलग टीमें बनाकर समारोह को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer