फुलेरा (दामोदरकुमावत)
कस्बे के अंबेडकर सर्किल पर शनिवार को प्रातः10: बजे “भीम क्रांति दिवस” मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक भंवरलाल संभरिया ने बताया कि सबसे पहले बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा की साफ सफाई की गयी। सभी उपस्थित बंधुओं ने अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए।
उसके बाद भारतीय संविधान की ‘उद्देशिका’ का सामूहिक पठन किया।वहीं बाबा साहेब द्वारा बहुजन समाज उत्थान के लिए गये कार्यो पर गोष्ठी आयोजित की गई तथा हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयरऔर उप वर्गी करण के निर्णय केखिलाफ 21अगस्त2024 कोएससी एसटी समाज के संगठनों द्वारा ‘भारत बंद’ की सफलता पर सभी के सहयोग के लिए उपस्थित बंधुओं का आभार जताया।
फिर सांभर पुलिस डिप्टी कार्यालय पहुंच कर वहां बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की फोटो दीवार पर स्थापित की गई। डिप्टी साहबा ने फोटो पर माल्यापर्ण किया तथा सबका धन्यवाद व्यक्तकिया इस कार्यक्रम में भंवर लाल सांभरिय, शांतिलाल वर्मा, महेश कुमार वर्मा, प्रमोद मीणा,लक्ष्मी नारायण वर्मा, ताराचंदतंवर,शशिकांतवर्मा लक्ष्मीकांत वर्मा,वेदप्रकाश वर्मा, रतनलाल कांसोटिया, बिरदीचंद वर्मा,गजेन्द्र वर्मा, सुरैन्द्र देवंदा, पन्नालाल पंवार, राकेश सालोदिया , रामेश्वर लाल खोवाल, ताराचंद गहलोनिया, राम लाल वर्मा,अनिल कुमार जितेंद्र वर्मा, प्रदीप बिडला, एवम् अन्य बंधु उपस्थित रहे।