
ठाकुरजी की भव्य झांकी गाजे बाजे व लवाजमें के साथ कराया नगर भ्रमण।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुरानाफुलेरा स्थितश्रीठाकुर जी मंदिर से जल झूलनी एकादशी के उपलक्ष में श्री ठाकुर जी को जल विहार और नौका विहार कराकर गाजे बाजे व लवाजमें के साथ भ्रमण कराते हुए

श्री सीताराम जी मंदिर पहुंच कर नगर भ्रमण करते हुए सियाराम बाबा की बगीची होते हुए ठाकुरजी की भव्य झांकी तेजाजी चौक पहुंची जहां विद्वान पंडितो द्वारा श्री ठाकुर जी की विशेष पूजा अर्चना की गई।

इस अवसर पर स्थानीय गायक कलाकारों द्वाराभजनसंध्या काआयोजन भी किया गया जहां पर सैकड़ो नर नारी श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित होकर ठाकुर जी की पूजा अर्चना करते हुए आरती करने के पश्चात ठाकुर जी को भोग लगा कर क्षेत्र के विकास एवं शांति सद्भाव की कामना की गई। तथा उपस्थित जन समूह को प्रसादी का वितरण किया गया।

इस मौके पर पं.गौरी शंकर शर्मा,पं.शिवनारायण शर्मा, पं.यादराम जोशी,पं. सत्यनारायण शर्मा,पं.राम अवतार जोशी, रामपाल कुमावत, मदन लाल शर्मा मोहनलाल कुमावत, दुर्गा सिंह नरूका,बजरंगजोशी, दिलीपसुरोलिया,सुरेशसैनी सहित सैंकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







