पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) कस्बे सहित आसपास ग्रामीण आंचल में शनिवार को राजस्थान सरकार के राजस्थान जल महोत्सव” कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर कस्बे के सार्वजनिक तालाब पाल पर जल महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें शपथ दिलाई गई

जिसमें जल व वायु का प्रकृति के लिय महत्व तथा इनका सदुपयोग करने की शपथ दिलाई गई तथा जल की बचत तथा पौधारोपण करने की शपथ दिलाई सरपंच रामप्यारीदेवी फडौदा सरपंच प्रतिनिधि शिवजी राम फडौदा लक्ष्मण राम मेहरा,दिनेश बेड़ा, दीपेंद्र, सिंह,सहित ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही ।इसी प्रकार ग्राम पंचायत पादुखुर्द में राजस्थान जल महोत्सव का कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें शपथ दिलाई गई जल व वायु आदर्श तालाब सती माता पादुखुर्द स्थान पर राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें जल व वायु का आदर्श तालाब सती माता पादुखुर्द स्थान पर राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। जिसमें जल व वायु का प्रकृति के लिय महत्व तथा इनका सदुपयोग करने की शपथ दिलाई गई तथा जल की बचत तथा पौधारोपण करने की शपथ दिलाई इस कार्यक्रम के उपलक्ष पर ग्राम विकास अधिकारी हंसराज मीणा,पूर्व सरपंच नेमाराम, पशुधन सहायक चम्पालाल,पुखराज, रामनिवास,धन्नाराम,मोतीराम, बिरमाराम, महेंद्र,मस्तान सिंह इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Author: Aapno City News






