पादूकलां। समीपवर्ती ग्राम पंचायत लांपोलाई के आंगनबाड़ी पाठशाला केन्द्र तीन पर पोषण याद अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र तीन संख्या पोषण दिवस पर महिला एवं बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पोषण दिवस का आयोजन किया गया। समाजसेवी नेमाराम लटियाल ने बताया कि ब्लॉक कॉर्डिनेटर ज्याना नायक पोषण दिवस की शुभकामनाएं दी और पोषण के बारे में विस्तारपुर की जानकारी दी।
पोषण दिवस कार्यक्रम यूनिसेफ तथा एस एस एस आप सहयोग से संचालित किया जाता है। एएनएम नेनी जाखड़ ने एनिमिया के बारे में महिला को विस्तार पूर्वक जानकारी दी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी लीला लिलादेवी,इंदुबाला देवी, सरुदेवी, मंजू देवी रिया, विमला, कमला,मनिषा, ममता,अनिशा, कोमल, राधा देवी लक्ष्मी देवी शोभा देवी सोनकंवर ने रंग बिरंगी रंगोली बनाकर बड़े धूमधाम से पोषण दिवस मनाया तथा खाद्य वस्तुओं का भी प्रदर्शन किया गया। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा सहयोगिनी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी मौजूद रहे।