रूण फखरुद्दीन खोखर
रात भर हुए आयोजन में उमड़े श्रद्धालु
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में देवासियों के आथूणा बास में स्थित आराध्य देव पाबूजी महाराज के मंदिर में शनिवार रात्रि में फड़ का आयोजन हुआ। जियाराम और गणपतराम देवासी ने बताया हर वर्ष की तरह इस बार सातवीं बार भी 35 पैदल यात्रियों का जत्था गांव रूण से आराध्य देव कोल्लूमंड के लिए गया और दर्शन लाभ करके वापस गांव लौटने पर इन्होंने इस मंदिर प्रांगण में शनिवार रात्रि में प्रभुराम भोपा और चक्कू देवी भोपण के मुखारविंद से फड़ वाचन आयोजन किया।
भोपा भोपण ने वाद्य यंत्र तंबूरा के माध्यम से पूरी रात पाबूजी महाराज की कथा का वर्णन नाचते गाते हुए किया।इनकी मधुर वाणी कथा वाचन से श्रद्धालु झूम उठे। इस मौके पर मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से भी सजाया गया। इसी प्रकार रविवार सुबह मंदिर प्रांगण में सवामणी भोज का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यकर्ता भीरमराम,भंवरा राम,पदमाराम,उमेदराम, ओमाराम, कालूराम, कानाराम ,पेमाराम ,भीखाराम, राजूराम, मेहराराम, माणक सहित काफी संख्या ने युवाओं ने भागीदारी निभाई।