फुलेरा (दामोदर कुमावत)
निकटवर्ती ग्राम खंडेल में ग्राम एवं ग्रामीणों के लिए विकास की ओर अग्रसर निर्माण संस्था खंडेल जो पिछले 37 साल से गरीब, पिछड़े एवं जरूरतमंदों की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए जननी व जन्म से लेकर, बालिका शिक्षा आदि में अपना योगदान देकर गरीब परिवारों एवं लोगों के जीवन यापन को सुलह करने वाली संस्था पिछले 37 सालों से हर माह की 15 तारीख को एक बैठक आयोजित कर मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने में अपना बड़ा योगदान दे रही है
निर्माण संस्था खंडेल के निदेशक रामेश्वर लाल वर्मा ने बताया कि 15 सितंबर को भी निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण में आयोजित हुई । इस बैठक में कार्यक्षेत्र से कुल 542 ग्रामीण महिला, पुरुष, युवक, युवतियां सम्मिलित हुए जीसमें विगत माह में संस्था द्वारा 125 विद्यार्थियों को छात्र वृत्ति दी गई 18 बालिकाओं को शैक्षणिक टैबलेट दिया गया । 351 ग्रामीणों को 5000 लीटर प्रति परिवार पेयजल वितरण कराया गया ।19 बालिकाओं को लाइब्रेरी एवं RSCIT computer education हेतु प्रति बालिका ₹2000 प्रति सहायता दी गई । 250 फलदार पौधों का वृक्षारोपण कराया गया ।
आज की बैठक में चार माता को प्रसव बाद पोषाहार में 2 किलो देसी डेयरी घी, 2 किलो चीनी एवं दलिया दिया गया ।1. किरण पत्नी छितरमल, भैसलान 2. रेखा देवी पत्नी योगेशवर्मा खतवाड़ी, 3. संतोष पत्नी दिनेश कुमार त्योद 4.रजनी पत्नी अनिल कुमार काजीपुरा,बैठक में ही एक नवजात बालिका के लिए उसकी माता पिंकी पत्नी मदन वर्मा जैतपुरा को झूला, ड्रेस और खिलौने दिएगए,बैठक में 22 सितंबर को बालिका संसद का तीसराअधिवेशन होगा,
दीपावली पर्व पर संस्था से जुड़े हुए ग्रामीण एवं बालिकाओं को खाद्य सामग्री किट जिसमें आटा, चावल, दाल, डेयरी घी, सुजी आदि का पैकेट बनाकर दिये जाने का प्रस्ताव दिया गया, मासिक बैठक में आने वाले ग्रामीणों की उपस्थिति बैठक के बाद निर्माण संस्था खंडेल प्रांगण में सहेली के माध्यम से की जाएगी,370 ग्रामीण परिवारों को प्रत्येक माह पेयजल वितरण के लिए प्रत्येक टैंकर ₹100 का प्रति लाभार्थी हिस्सा राशि जमा 19 सितम्बर को जमा कराना निश्चित हुआ। पेयजल प्राप्त करने परिवार के एक पुरुष सदस्य एवं जिस परिवार में पुरुष सदस्य नहीं है वहां से कोई महिला सदस्य संस्था की बैठकों में उपस्थित होंगे । आज की बैठक में निर्माण संस्था खंडेल की ओर से कार्यकारिणी सदस्य श्री बागेश्वर वर्मा एवं हरजीराम सम्मिलित हुए तथा आम सभा से पृथ्वीराज राणा एवं मोहनलाल सम्मिलित हुए । संस्था स्टाफ में अर्जुन सिंह,निशा कंवर, चंद्रकांता वर्मा इंदर चंद शर्मा आदि मौजूद रहे ।