[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कुमावत समाज अध्यक्ष के शपथ ग्रहण, भामाशाह सम्मान समारोह व सामूहिक  गोठ आयोजित। महिला समिति गठन पूनम बनी अध्यक्ष।


फुलेरा (दामोदर कुमावत)         श्री क्षत्रीय कुमावत समाज विकाश समितिश्रीरामनगर  की कार्यकारिणी के सर्व सम्मति से किशन लाल भोड़ीवाल को समाज के 1 सितंबर 24 को पुनः 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष चुने जाने व पहली बार युवा समाज समिति अध्यक्ष पद पर देवीलाल करोड़ीवाल को सर्व सम्मति से मनोनीत करने पर धार्मिक स्थल लगरया टीबा पर रविवार को समाज के गणमान्य लोगों के समक्ष नवगठित समिति अध्यक्ष भोड़ीवाल व युवाअध्यक्ष करोड़ीवाल, तथा महिला समिति का सर्वसम्मति सेश्रीमतीपूनम को अध्यक्ष चुनने पर सभी कामाला,साफा शाल पहना कर अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर एडवोकेट महेंद्र जलांधरा ने सभी नव गठित अध्यक्ष,महामंत्री को शपथ दिलाई। इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने समारोह की शोभा बढ़ाते हुए कहा कि समाज को कुरीतियों से दूर करके समाज उत्थान के लिए कार्य करना चाहिए जिसमें महिलाओं की भागीदारी को भी सरकार की नीति अनुसार बढ़ाना चाहिए उन्होंने शिक्षा और    संगठन पर जोर दिया। इससे पूर्व समिति की ओर से पूर्व विधायक निर्मल कुमावत एवं भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया। इस मौके पर अध्यक्ष किशनलाल भोडीवाल ने कहा कि मैं समाज उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा वही समाज में फैली कुरीतियों पर हम सबको मिलकर अंकुश लगाना होगा,

तथा उन्होंने उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।महामंत्री दामोदर कुमावत ने उपस्थित महिलाओं एवं युवाओं को आह्वान किया कि समाज महिलाओं एवं युवाओं के सहयोग के बिना अधूरा है इन्हें समाज की हर गति विधि में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए दूसरी ओर समाज के वयोवृद्ध एवं अनुभवी लोगों से भी आह्वान किया है कि हमारे समाज में प्रतिभाएं बहुत है हमें सिर्फ खोज करने की ही जरूरत है। इस मौके पर नवनिर्वाचित महिलासमिति अध्यक्ष पूनम कुमावत,रेखा नेमीवाल, सुमन भोडीवाल, रेखा किरोड़ीवाली ने भी अपने विचार व्यक्त किया मंच संचालन प्रकाश चंद नराणिया ने किया।

इस अवसर पर समाज के भामाशाह  महेश कुमार भोडीवाल,ओकार मल सारडीवाल, स्व.हरिराम भोड़ीवाल,हनुमान प्रशाद‌ किरोड़ीवाल,मोहन लाल नीमीवाल, हनुमान प्रशाद‌ जलान्धरा , मनोहर लाल  सिंगाठिया, स्वरूप चंद किरोड़ीवाल, गोपाल लाल दिलीप कुमार भोड़ीवाल, श्याम सुंदर करोड़ीवाल,को सम्मानित किया। कार्यक्रम मे भंवर लाल भोड़ीवाल, रूपकुमार परमवाल, पार्षद  सीमा कुमावत, मदन लाल सिघांटिया, रमेश चंद सरडीवाल सहित अन्य समाज के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम मे महिलाओ ब बच्चो ने सांस्कृतिक प्रस्तुतीया दी जिनमे बालक दक्ष कुमावत ने दो श्लोक  श्रीराम मेरी झोपडी मे आयेगें व श्रीराम चन्द्र कृपालुभजमन. बोल कर मंत्र मुग्ध कर दिया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]