
व्यापार महासंघ ने थाने के सामने किया धरना प्रर्दशन, आरोपीयों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस व प्रशासन को सोंपे ज्ञापन।
फुलेरा(दामोदर कुमावत) कस्बे मे वर्षभर मे दो दर्जन से अधिक हूई चोरियों की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए व्यापारीयों ने बाजार बंद कर , व्यापार महासंघ के बेनर के तले पुलिस थाने के सामने धरना प्रर्दशन करते हुए आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर व्यापारिक प्रतिष्ठानो की सुरक्षा की मांग की।

गोरतलब है कि कस्बे के गणगोरी बाजार मे एक पखवाडे मे दो बार तीन तीन दुकानो का शटर तोड कर आज्ञात व्यक्तीयो ने चोरी की वारदाते की।इसके अलावा इन्द्राबाजार बालाजी बाई पास सहित कस्बेमे दो दर्जनो से ज्यादा वारदाते कर चुके है।व्यापारीयो की मांग थी कि स्थानीय पुलिस थाने मे स्टाफ बढाया जाये ताकि रात को लगातार गश्त होती रहे।

इसके अलावा कस्बे मे फेल रहे सुखेनशे पर चिन्ता व्यक्त करते हुये बताया कि इस नशे की चपेट मे 13से 17 वर्ष के नाबालिग लडके आ रहे है।इस सुखे नशे देश के भावी कर्णधारो का भविष्य अंधकार मय बना कर रख दिया। मांग मे आरोपियों के खिलाफ कठोर कारवाई करने की भी मांग की। प्रर्दशन कारी जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को मोके पर बुलाने की मांग पर अडे रहे।

इस बीच एसपी के व्यस्त कार्यक्रम के कारण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण हरिप्रसाद, वृताधिकारी श्रीमतीसारिका खण्डेलवाल,उपखण्ड अधिकारी महेन्द्र कुमार यादव,थानाअधिकारी बाबू लालमीणा ने व्यापारियों से वार्ता कर आश्वस्त किया की उनके सुपरविजन में एक स्पेशल टीम गठित कर चोरी की वारदातो का 15 दिन मे खुलासा करने तथा पुलिस स्टाफ बढाने के लिये विभाग के उच्च अधिकारीयो को अवगत करायेगें व अवैध नशे के कारोबारीयो व नशेडीयो के खिलाफ अतिशीघ्र कारवाई करने केआश्वासन दियेजाने के बाद व्यापारीयो ने धरना समाप्त किया। इस मौके पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहुजा,पुर्व विधायक निर्मल कुमावत, पुर्व पालिका अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,रतन लाल राजोरा,जितेन्द्र अग्रवाल, संजयपारीक,प्यारेलाल कुमावत,सुबोध छाबडा, शैलैन्द्रशर्मा, महेश कुमावत सहित सैकडो व्यापारी व जन प्रतिनिधी उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







