[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

भादवा मास सेवा समिति द्वारा पद यात्रियों के लिए जलपान व विश्राम की व्यवस्था, हवन पूजन पूर्ण आहुतियों व भंडारे के साथ समापन।


फुलेरा (दामोदर कुमावत) पुराना फुलेरा पाँच बत्ती चौराहे पर  भादवा माह सेवा समिति की ओर से एक माह के लिए पद यात्रियों की सेवा में विश्राम स्थल,अल्पाहार व भोजन व्यवस्था का हवन पूजन पूर्णआहुतियों व भंडारे के साथ समापन हुआ।


व्यवस्थापक मांगीलाल जांगिड़ व मनमोहन सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि भादवा मास समिति की ओर से लगातार 8 वर्षों से पदयात्री श्रद्धालुओं के लिए एक माह तक विश्रामस्थल, अल्पाहार,भोजन, पानी की व्यवस्था सुचारू की जाती रही है। इस मौके पर पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने समापन कार्यक्रम पर कहा कि सामाजिक तौर पर ऐसे आयोजन से बाहर से आने वाले यात्रियों सुविधाएं देने से हमें सुकून मिलता है जो पर हितकारी है उन्होंने पूरी समिति को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया।


गौरतलब है कि समिति द्वारा हवन पूजन का आयोजन किया गया जिसमें आचार्य विनोद प्रजापत ने विशेष मंत्र उच्चारण के साथ पूर्ण आहुतियां देकर पूजा पाठ एवं महा आरती के साथ लोक देवता रामदेव महाराज व तेजाजी महाराज के छाया चित्र पर माला पहना करके संपन्न किया । तथा स्कूली छात्र- छात्राओं सहित भंडारे की पंगत प्रसादी वितरण कर समापन किया गया। इस मौके पर भामाशाह एवं महीने भर पदयात्रा की सेवा में रहे सेवादारों का भी साफा व दुपट्टा पहनाकर तुम सम्मानित किया गया।

इस मौकेपर समिति के अध्यक्ष शैतानसिंह,मंत्री नंदकिशोर शर्मा,उपाध्यक्ष जानकी लाल कुमावत, संरक्षक दीनदयाल सैनी, प्रेमचंद जांगिड़, यादराम जांगिड़, ओमप्रकाश सैनी, सचिन सैनी,भगवानबाना, अमर चंद गुर्जर,राम अवतार टांक,नंदलालमेहरडा,प्रभू प्रजापत,रामपालकुमावत, नानू राम सैनी,शेषनारायण सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]