
मकराना(मोहम्मद शहजाद)। शहर के हॉस्पिटल रोड पर स्थित विश्वकर्मा मंदिर मकराना में मंगलवार को दोपहर सवा बारह बजे विश्वकर्मा पूजन दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। विश्वकर्मा मंदिर के अध्यक्ष रामेश्वर लाल कंवलेचा व अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय उप प्रधान कैलाश चन्द जाला ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान पंडित दिनेश कुमार शर्मा व पंडित निशांत दाधीच के द्वारा विश्वकर्मा पूजा कराई गई

जिसमें मुख्य यजमान बाबूलाल जाला जाखली वालों के द्वारा औजारों की पूजा अर्चना की गई और भगवान विश्वकर्मा जी की आरती की गई। यह सभी कार्यक्रम होने के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान रामकुमार जाला, नेमीचंद डेरोलिया, गणपत लाल जांगिड़, उमाशंकर जांगिड़, अशोक जांगिड़, वेदप्रकाश जांगिड़, श्रवण कुमार जांगिड़, पूनम चन्द जांगिड़ व रमेश चन्द जांगिड़ सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।


Author: Aapno City News







