[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्वच्छता ही सेवा है अभियान का हुआ शुभारंभ


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। नगर परिषद मकराना क्षेत्र में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा है अभियान प्रारंभ किया गया। उक्त अभियान के अन्तर्गत नगर परिषद मकराना में उपराष्ट्रपति महोदय के संवाद को लाइव प्रसारित किया गया जिसमें स्थानीय पार्षदगणों, आमजन, कार्यरत कार्मिकों तथा एनजीओ के सदस्यों ने भाग लिया।

संवाद कार्यक्रम के उपरान्त स्थानीय पार्षदगणों, आमजन, एनजीओ के सदस्यों, परिषद कार्मिकों द्वारा शहर के गौड़ा बास चौक में सफाई श्रमदान किया और सब्जी विक्रेताओं को गन्दगी नही फैलाने तथा ठेलों को सुव्यवस्थित रखने हेतु समझाइश की। परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी ने बताया की उक्त अभियान आज से 2 अक्टूबर तक चलेगा तथा शहर में स्थित कचरे के ढेरों को हटाया जायेगा।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]