[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्काउट्स एवं गाइड्स युवा समिति की ऑनलाइन बैठक में विभिन्न कार्यों के लेकर की चर्चा


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स एवं गाइड्स युवा समिति की ऑनलाइन बैठक आयोजित हुई। सूचना प्रभारी हेमाद्रि प्रजापत ने बताया कि इस बैठक में राजस्थान के विभिन्न जिलों से कई स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर ने बैठक में भाग लिया।

कुलदीप शर्मा ने एसओसी मैम और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। स्वागत के बाद एसओसी ने आईडीपी, एमओपी और एडीजी आदि से संबंधित जिले या मंडल पर आयोजित किया जा सकने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में विचार-विमर्श किया और युवाओं को नया दिशा निर्देश दिया। एसओसी मैम ने राजस्थान युवा समिति के कार्य की प्रशंसा की तथा सभी प्रतिभागियों का अभिनंदन व्यक्त किया।

अंग्रेज सिंह डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर ने आईडीपी विषय पर राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। इसके पश्चात शुभम शर्मा ने राजस्थान युवा समिति के कार्यकलापों के बारे में जानकारी दी। बैठक के अंत में कुलदीप शर्मा ने अपने शब्दों से राजस्थान के युवाओं को प्रेरित किया। इस ऑनलाइन मीटिंग में एसओसी मैम के अतिरिक्त 45 प्रतिभागी और युवा समिति के सदस्य हर्षिता खर्रा, प्रियंका सोलंकी, अभिषेक विजयवर्गीय आदि शामिल हुए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]