युवा उद्यमी राजकुमार कम्मा ने अपने पिता समाजसेवी स्व.पोकरमल कम्मा की पुण्य स्मृति में बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए किया आर्थिक सहयोग
लक्ष्मणगढ़ 19 सितंबर। जाने-माने समाजसेवी स्व. पोकरमल कम्मा निवासी भादरा की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र युवा उद्यमी राजकुमार कम्मा निवासी भादरा हाल निवासी जयपुर ने महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास को 51 हजार रुपए नकद प्रदान किए हैं ।
यह जानकारी देते हुए महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के प्रवक्ता मनोज राकसिया, मीडिया प्रभारी राजेश राजू गौड़ व मनोज धाभाईयों की ढाणी ने बताया कि उधोगपति राजकुमार कम्मा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सेठों की कोठी के सामने से बैरास जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास के निर्माण में सहयोग करते हुए अपने पिता *स्व.पोकरमल कम्मा* की पुण्य स्मृति में 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग करते हुए विधार्थियों के भविष्य निर्माण के लिए आगे आए हैं ।
समिति के *प्रवक्ता मनोज राकसिया* ने बताया कि *उधोगपति राजकुमार कम्मा जाने माने समाजसेवी उधोगपति भामाशाह स्व आनंद कुमार बागड़ी के दामाद है तथा संतरा देवी आनंद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी उपाध्यक्ष* है । समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सांखला, मंत्री सुरेंद्र सांखला व राकेश गौड़ ने बताया कि उधोगपति कम्मा की ओर से छात्रावास की योजना व गतिविधियों से प्रभावित होकर स्वप्रेरणा से आर्थिक सहयोग प्रदान करने पर छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारी सदस्यों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।