
आमसभा में सर्वसम्मति से हुए प्रस्ताव पारित।
बैंक सदस्यों को मिलेगी और सुविधाएं :राजेश वर्मा
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
दी रेलवे एम्पलाईज को-ऑपरेटिव बैंक लि. जयपुर की फुलेरा शाखा के तत्वाधान में 72 वीं वार्षिक आम सभा एवं विशेष आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने की।

इसअवसर पर जयपुर, अजमेर व कोटा मंडल के बैंक संचालक भावना वर्मा, अनिता गोचर, मीठालाल मीणा, मुकेश कुमार, विभोर मिश्रा, देशराज सिंह, कमलेश मीना, विष्णुचौधरी,बैकुंठनारायण शर्मा,घनश्यामदास बढ़ाया, सोहनलाल गुर्जर व गौरव जैन तथा बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर के खुंटेटा विशिष्ट अतिथि थे। अतिथियों द्वारा मां शारदे के छांया चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर अतिथियों का फुलेरा बैंक प्रबंधक राम प्रकाश बरुना व बैंक कर्मियों सदस्यों ने माला, साफा, पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया।

इसके साथ ही बैंक उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने बैंक का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बैंक के क्रिया कलापों के बारे में विस्तार से व्याख्यान किया तथा आय,व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया पिछले समय में लिए गए प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करवाते हुए उपस्थित बैंक सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से आज बैंक उच्च स्तर पर है, राजस्थान में सहकारी बैंकों में सबसे अव्वल नंबर पर दी रेलवे एम्पलाइज कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने अपना स्थान बना रखा है इसमें आप लोगों की सबसे बड़ी अहम भूमिका है,

वहीं उन्होंने बैंक कर्मियों बैंक संचालकों तथा सभी बैंक से जुड़े हुए सदस्यों शैयर होल्डर्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा ही अगर क्रियाकलाप बैंक के साथ चलता रहेगा तो यह एम्पलाइज कोऑपरेटिव बैंक किसी रिकॉग्नाइजड बैंक से कम नहीं होगा,बैंक सदस्यों के हितों को देखते हुए बैंक से मिलने वाली कई सुविधाओं के बारे में घोषणाएं भी की जिसमें हाल लोन रकम बढ़ाने की घोषणा भी की इस मौके पर उपस्थित सदस्यों में नरेंद्र सिंह चाहर आदि ने अपने विचार व्यक्त करते बैंक से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में अपने सुझाव प्रस्तुतकिए

जिनका संचालन मंडल एवं उपाध्यक्ष ने स्वीकार करते हुए आगामी समय में उन पर विचार कर आरबीआई व सहकारी विभाग द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद लागू करने के लिये कहा इस मौके पर बैंक सीईओ खुंटेटा ने अपने उद्बोधन में सभी बैंक सदस्यों संचालक मंडल सहित उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुए वार्षिक आम सभा में उपस्थित सदस्यों से प्राप्त प्रस्ताव की हाथ खड़ा करके समर्थन प्राप्त किया, इस मौके पर डीएमई रोहित मीना,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अस आर बुनकर,डॉआनंद तंवर, मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष शोरभदीक्षित, मनीष शर्मा, हमीर सिंह सहित सभी रेलवे संगठनों के विभागीय अध्यक्षों व सचिवों का वार्षिक आमसभा में माला, साफा व प्रतीक स्वरूप तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। फुलेरा संचालक विष्णु चौधरी ने इस अवसर पर सबका आभार व्यक्त किया। तथा स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया।


Author: Aapno City News







