रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-नंदी यूथ फाउंडेशन नागौर की ओर से सड़कों पर रात्रि में पशुओं के बचाव के लिए इन दिनों रेडियम बेल्ट लगाने का कार्य शुरू किया गया है।
ग्वालू गांव के नेमाराम गालवा और अनिल गालवा ने बताया कि इस फाऊडेशन की ओर से 40 बेल्ट भेजे गए हैं जिनको हमारी टीम ने गांव में से गुजरने वाले हाईवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गौ माता के लिए गले में रेडियम बेल्ट लगाने का काम शुरू किया गया है, जो 2 दिन तक चलेगा।
इस कार्य में, सुरेंद्र गालवा, जितेंद्र गालवा,विक्रम ,लक्ष्मण ,सुरेश गालवा, महिपाल और प्रकाश गालवा भी रात भर सहयोग दे रहे हैं।