फुलेरा (दामोदर कुमावत) बैंक ऑफ़ इंडिया फुलेरा शाखा की ओर से शुक्रवार को सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत ग्राम भादुरपुर में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सतर्कता जागरूकता सप्ताह (वी ए डब्ल्यू 2024) के अंतर्गत 3 महीने के अभियान का हिस्सा है जो 16 अगस्त से 15 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है।
इस अभियान का मुख्य विषय ‘सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि है, आंचलिक प्रबंधक देशराज खटीक, उप आंचलिक प्रबंधक सियाराम मीणा के मार्गदर्शन बैंक के जयपुर अंचल के मुख्य सतर्कता अधिकारी नितिन महाजन (मुख्य प्रबंधक) के परामर्श अनुसार ग्राम सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें बैंक का अधिकारियों एवं स्थानीय निवासियों ने मिलकर ईमानदारी एवं पारदर्शिता के महत्व पर चर्चा की जिससे समाज में उनके लाभों को समझने और लागू करने की दिशा में प्रेरणा मिली। सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर उपस्थित लोगों ने इसकी सराहना की और ईमानदारी की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कदम उठाने की प्रतिबद्धता जताई।