गैंग के मुख्य आरोपी राजेश बावरिया को गिरफ्तार कर दो बाल अपचारी को किया डिटेन।
वारदात में प्रयुक्त दो बाइक गूलेल और पत्थर बरामद किए।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
फुलेरा कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया,चोरी के मामले में दो नाबालिगों को डिटेन करते हुए एक जने को किया गिरफ्तार, थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र की दो दर्जन चोरियों की वारदातों को अंजाम देने वाले गैंग का खुलासा किया है।
जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह ने बताया कि चोरी व नकब्जनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक डॉ. हरि प्रसाद सोमानी के सुपर विजन व उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका खंडेलवाल के निर्देशन में थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस थाना फुलेरा पर टीमें गठित कर मुख्य आरोपी राजेश बावरिया को गिरफ्तार व दो बाल अपचारी को निरुद्ध किया
थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 29- 30 अगस्त 24 की रात्रि को गंणगौरी बाजार स्थित दो दुकानों के शटर व तले तोड़कर गल्ले से नगदी रुपए व सीसीटीवी के डी वीआर चुरा कर ले गए। 9 सितंबर को रात्रि में काचरोदा फाटक के पास दो दुकानों के तले व सटर तोड़कर गल्ले में रखी नगदी ले गए, जबकि 15 सितंबर 24 को रात्रि में फुलेरा के गंणगौरी बाजार मे दो कपड़ों की व एक बर्तनों की दुकान के ताले व शटर तोड़कर गल्ले से नगदी व ब्रेसलेट तथा सीसीटीवी के डी वी आर चुरा कर ले गए।
कस्बे में लगातार हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने को लेकर थाना अधिकारी बाबूलाल मीणा ने विशेष टीम में गठित की गई और टीमों ने लगातार रात दिन बिना वर्दी के बिना व्हिकल पैदल चल कर आसूचना संकलन कर आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगालते हुए तथातकनीक आधार पर कस्बे आसपास के क्षेत्र में चोरी करने वाली सक्रिय बावरिया गैंग का खुलासा करने में सफलता मिली। गठित टीम ने मुख्य राजेश बावरिया को गिरफ्तार कर व दो बाल अपचारी को निरुद्ध किया, पुलिस के पूछताछ के दौरान बताया कि कस्बा फुलेरा व नरेना, सांभरलेक जयपुर शहर, डीडवाना कुचामन, में सुने पड़े मकानो दुकानों के ताले तोड़कर नगदी सोने चांदी के जेवरात व मोटर साइकिल ,स्कूटी, वाहनों की बैटरी व बकरा बकरी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। तथा घटना में सरिक अन्य मुलजिमो की तलाश जारी है अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी है। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए यह सरीये से सटर का ताला तोड़कर ,सुने मकानो में ताले तोड़कर दो जनों को बाहर छोड़कर चोरियों को अंजाम देते थे,