विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता व सुश्री आशा चौधरी अध्यक्ष ताल्लुका विधिक सेवा समिति ए डी जे मकराना के निर्देशानुसार मकराना शहर के बाईपास रोड, बाईपास तिराहे पर पर्यावरण प्रदूषण बाबत व राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए व ठोस अपशिष्ठ पदार्थों का और अधिक प्रभावी तरीके से प्रबंध किए जाने के बाबत विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

जिसमें विधिक सेवा समिति के पेनल अधिवक्ता तलत हुसैन हनीफी ने आम जनता को कहा कि पर्यावरण प्रदूषण आज सम्पूर्ण विश्व की ज्वलंत समस्या है, न केवल मानव जाति अपितु पशु पक्षी भी इस समस्या से त्रस्त है, पर्यावरण प्रदूषण से न केवल मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है अपितु इससे जल, वायु, ध्वनि और भूमि भी प्रभावित हो रही है। यही कारण है कि पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के लिए समय समय पर अनेक कानून बनाये गये है, जैसे जल प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1974, वायु प्रदूषण निवारण तथा नियंत्रण अधिनियम 1981 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986, हमारे संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत पर्यावरण संरक्षण को व्यक्ति का मूल अधिकार माना गया है,

आज हमारा निर्मल पर्यावरण दूषित होता जा रहा है, इसका कारण कोई और नहीं बल्कि हम मानव स्वयं ही है, मानव अपने उपयोग के लिए पेड़ों को काट रहा है, जहरीला धुआं उत्सर्जित करने वाले संसाधनों का उपयोग कर रहा है, जो हमारे लिए विनाशक होते जा रहे हैं, इनको बचाने के लिए पर्यावरण को शुद्ध करने के लिए हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिए, प्लास्टिक का उपयोग उपभोग बन्द करना चाहिए, हर मौहल्लों, वार्डों में साफ सफाई रखनी चाहिए।  पेनल अधिवक्ता हनीफी ने कहा कि आने वाली 28 सितम्बर, शनिवार को न्यायालय परिसर मकराना में सुबह 10 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होगी, जिसमें आप आमजन प्रिलिटिगेशन के मामले व कोर्ट में लम्बित राजीनामा योग्य मामलों व अन्य सभी मामलों का निस्तारण ज्यादा से ज्यादा करवाकर इस लोक अदालत का फायदा उठाए। इस अवसर पर सुश्री आशा चौधरी ए डी जे ने आमजन को कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में किसी भी प्रकरण में राजीनामा से निस्तारण करवाने पर किसी भी पक्षकार की हार नहीं होती है, बल्कि दोनों की जीत होती है। इस अवसर पर विधिक लिपिक विश्राम मीणा, गुमानाराम, वार्ड मैम्बर हाजी फारुक अहमद गैसावत, मो रफीक गौड़, श्यामसुंदर टेलर, सत्तार सिसोदिया, फय्याज चौहान, अनवर चौहान, लतीफ चौहान, सरफराज भाटी, मुख्तार गौड़, लक्ष्मण सिंह, प्रमोद शर्मा, जब्बार अहमद, सद्दीक चौहान, जब्बार खलीफा, सलीम चौहान, मुईनुद्दीन सिसोदिया उर्फ़ मुनीम आदि उपस्थित थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer