[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

काल्या और लढा का मकराना में स्वागत किया



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के अर्थमंत्री राजकुमार काल्या और माहेश्वरी युवा संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप लढा का मकराना में स्वागत किया गया। यह स्वागत गौमाता सर्किल स्थित गौवंश चिकित्सालय में हुआ, जहां स्थानीय माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों, युवा संगठन और युवा हिन्दू गौरक्षा सेवा समिति के सदस्यों ने उनका अभिनंदन किया।

स्वागत के दौरान युवा संगठन के पूर्व संयुक्त मंत्री सुरेन्द्र रान्दड़ और गौ चिकित्सालय के संस्थापक सुरेश कुमावत ने अतिथियों को चिकित्सालय की व्यवस्था और गायों के उपचार के बारे में जानकारी दी। समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान, राजाराम किसान और माहेश्वरी पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भूतड़ा ने भी सभी का स्वागत किया।

इस अवसर पर गायों के इलाज के लिए चिकित्सालय को दवाइयां भेंट की गईं। समारोह में महासभा के कार्यकारी मंडल सदस्य अमरचन्द रान्दड, प्रदेश उपाध्यक्ष महावीर बिदादा, मकराना माहेश्वरी पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भूतड़ा, बनवारी सारडा, नागौर जिला सभा कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश झंवर, पुरुषोत्तम लाहोटी, निवर्तमान राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री सुरेन्द्र रान्दड़, राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री पवन धूत, नागौर जिला युवा संगठन अध्यक्ष अजय राठी, मध्य राजस्थान सांस्कृतिक मंत्री मयंक मंत्री तथा प्रदेश उपाध्यक्ष रविकांत झंवर, मकराना नवयुवक मण्डल अध्यक्ष अमित मालपानी सहित युवा हिन्दू गौरक्षा सेवा समिति के संरक्षक ठाकुर मोहन सिंह चौहान एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]