रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने 57 वें अंतर रेलवे शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ।


रेलवे और खिलाड़ियों को मिला बड़ा तोहफा,        40 करोड़ की लागत से गणपतिनगर रेलवेकॉलोनी मैं बनेगा इंडोर स्टेडियम।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे खेलकूद संघ के तत्वाधान में जगत पुरा शूटिंग रेंज, जयपुर में 23 से 27 सितम्बर 2024 तक 57वीं अन्तर रेलवे निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारम्भ 23 सितम्बर 2024 को रेल और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री, भारत सरकार  रवनीत सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर मंत्री ने खेलो को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में 40.50 करोड़ रूपए की लागत से एक इंडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की। इस मौके पर
उत्तर पश्चिम रेलवे के महा प्रबंधकअमिताभ ने केंद्रीय राज्यमंत्री का स्वागतकिया इस अवसर पर अपर महा प्रबंधक अशोक माहेश्वरी, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सचिव  प्रेम लोचब, जयपुर मंडल रेल प्रबंधक  विकास पुरवार तथा उ.प. रेलवेअधिकारी कर्मचारी गण एवं प्रतियोगिता में भाग लेने विभिन्न रेलवे से आए  खिलाड़ी उपस्थित रहे।

मीडिया को जानकारी देते हुए  मंत्री ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए रेलवे अथक  प्रयास कर रही है। इसी उद्देश्य से गणपतिनगर रेलवेकॉलोनी में 40.50 करोड़ रूपए की लागत से एक इंडोर स्टेडियम बनाया जायेगा जिसमें बास्केटबाल,वाली बाल, कबड्डी, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, कुश्ती आदि खेलो के लिए सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस इनडोर स्टेडियम में लगभग 500 व्यक्तियों के लिए बैठने की व्यवस्था रहेगी तथा यह स्टेडियम लगभग 2 वर्ष में बनकर तैयार हो जाएगा।

किसी भी वर्ग और उम्र के खिलाड़ी इस इंडोर स्टेडियम में उपलब्ध सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। राज्यमंत्री रवनीत सिंह ने  कहा कि रेलवे खिलाड़ियों के लिए खेल उपकरणों को खरीद के लिए बजट को बढ़ाया जाएगा । उन्हें उच्च स्तरीय प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण व सुविधा प्रदान की जाएगी।

प्रेम लोचब, सचिव / रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड ने विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में रेल कर्मचारी द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। महाप्रबंधक  अमिताभ ने  रेल राज्यमंत्री एवं आगन्तुक सभी खिलाड़ियों का जयपुर में स्वागत करते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारीयों द्वारा हाल ही में पेरिस में आयोजित ओलंपिक में प्राप्त की गई उपलब्धियां विशेष कर शूटिंग प्रतियोगिता में किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन के बारे में बताया।
प्रतियोगिता मे 24 सितंबर 2024 को 10 मीटर एयर राइफल एवं 10 मीटर एयर पिस्टल के मुकाबले खेले जायेंगे। 5 दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 27 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer