[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

आल इंडिया लोको रंनिग स्टाफ एशोसिएशन ने किया जयपुर स्टेशन पर प्रदर्शन


एसोसिएशन ने दिया रेल मंत्री को विभिन्न मांगों का ज्ञापन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे लोको पायलट एशोसिएशन की और से जयपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सामने 15 सुत्रीय मांगो को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन में  एशोसिएशन के जोनल संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार सैनी, जोनल अध्यक्ष रामस्वरूप गुर्जर, मंडल सचिव देवेन्द्र चौधरी,शम्भू दयाल गुर्जर,अनुप शर्मा, रमेशचंद मीणा, रामरतन प्रजापति,विजय सिह, मगनलाल, राकेश गुर्जर, हीरा लाल स्वामी ,यशवंत सैनी,रामदेव यादव, घनश्याम शर्मा सहित काफी संख्या मे लोको पायलट,सहायक लोको पायलट उपस्थित थे।


जोनल संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार सैनी ने बताया कि एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल ने रेल मंत्रीअश्वनी वैष्णव के जयपुर आगमन पर एक ज्ञापन दिया गया जिस पर मंत्री ने बहुत ही शालीन तरीक़े से मांगो को सुना व हल करने का आश्वासन दिया।जिसमें  ओपीएस (ओल्ड पेंशन ) की बहाली, रंनिग स्टाफ के कार्य के घण्टे, वेतन विसंगति, किमी भता मे25% बढोत्तरी,  लाईन बांकस बंद करके ट्रोली बैग देने का निर्णय करना क्रूलिंक मे अनियमितताएं मुख्य मांगे रही।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]