बांसा में 68 वीं जिला स्तर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ।


खेलों में भाग लेने से मानसिक व शारीरिक विकास होता है। डोडवाडिया।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बांसा में अन्डर 17 व 19 वर्षीय छात्र, छात्राओं की 68 वीं जिला स्तर बालीबल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है

जिसका उद्घाटन झन्डा रोहण व राष्ट्र गान के साथ फीता काटकर प्रातः 8.15 बजे सेवा निवृत्त मुख्य टिकट निरीक्षक (रेल्वे)एवं अन्तर्राष्ट्रीय बालीबाल खिलाड़ी मुख्य अतिथि  गोपालराम डोडवाडिया   के द्वारा किया गया।इस प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 26 सितंबर 24 तक बांसा राजकीय माध्यमिक विद्यालय कुचामन – डीडवाना के प्रधानाचार्य  मदन थोरी तथा स्थानीय ग्राम पंचायत के तत्वावधान में किया जा रहा है। प्रधानाचार्य मदन थोरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला स्तरीय 88 टीमें भाग ले रहीहै।

जिसमें लगभग 914 विद्यार्थी भाग ले रहे है । इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपाल राम डोडवाडिया ने कहा कि स्कूलों में बच्चों का खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने का जिम्मा सिर्फ शारीरिक शिक्षकों का ही नहीं अपितु सभी शिक्षकों सहित परिवार जनों का भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों के शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता है।उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि ओमप्रकाश सेवदा, आयोजन सह सचिव मोतीराम दुधवाल , बांसा के सरपंच  गुमाना राम बुगालिया, प्रधानाचार्य  राजेश खान, प्रधानाचार्य बजरंग सिंह, प्रधानाचार्य मुकेश चौधरी तथा काफी संख्या में ग्रामीण एवं जिला स्तरीय टीमों के खिलाड़ी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि गोपाल राम डोडवाडिया भारतीय बालीबाल के क्षेत्र में समर्पित अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं उन्होंने  हाल ही में स्व राहुल चौधरी (RAS) की प्रथम स्मृति में राज्य स्तरीय महिला बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम निमोद कुचामन में करवाया था जिसमें राजस्थान पुलिस की महिला टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया था।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer