( दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां। कस्बे के डेगाना रोड स्थित राजकीय आचार्य तुलसी तेरापंथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में इन दिनों मौसम की बीमारी की चलते बुखार,खांसी,जुकाम के मरीज बढ़ रहे हैं अस्पताल में लग रही है भीड़ मौसमी बीमारियों ने आमजन की नींद उड़ा दी है।चिकित्सा प्रभारी डां सीताराम डारा महिला चिकित्सक डॉ.राशिका दाधिच ने बताया कि इन दोनों मौसम की बीमारी के बड़े मरीज अस्पताल की ओपीडी ओपीडी 190 -230 रोज मरिज आते हैं।घर-घर में लोग मौसमी बीमारियों से पीड़ित हैं।
कस्बा में सरकारी व निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या एकाएक बढ़ गई है। ओपीडी में परामर्श पर्ची काउंटर से लेकर डॉक्टर को दिखाने, जांच केन्द्र व दवा काउंटरों पर मरीजों की भीड़ देखने को मिल रही है। मरीजों को देर तक कतारों में खड़े रहकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है।पीएचसी में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। यहां वर्तमान में करीब 220 का आउटडोर पार कर गया है। जबकि 10 दिन पहले 100 से 120 तक आउटडोर था।चिकित्सकों के अनुसार बारिश के बाद खांसी, जुकाम, बुखार, पेट दर्द के मरीज सामने आए है।
मौसमी बीमारी से बचने के लिए बरते सावधानी चिकित्सकों ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचने के लिए घरों के आसपास पानी का भराव नहीं होने दें। कूलर के पानी को रोजाना साफ किया जाए। बाहर के खाने से बचने के साथ ही घर का ताजा भोजन करना चाहिए। बारिश के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है। मच्छर जनित बीमारियां बढ़ने की संभावना के बीच जागरूक होने की जरूरत है।मौसमी बीमारी के मरीज बढ़े हैं। लोगों को अपने घर के आसपास भरे गड्ढों व अन्य जगह पर जला हुआ ऑयल डालना चाहिए। ताकि मच्छर जनित रोग से बचा जा सके।मौसमी बीमारियों में इजाफा हुआ है। लोगों को घर में साफ-सफाई रखनी चाहिए। ताकि मच्छर नहीं पनप सके।