पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) निकटवर्ती ग्राम कंवरियाट के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अभिभावक निपुण कलेंडर का वितरण किया गया |
जिसमे विभाग की और से उपलब्ध करवाए गए सभी कलेंडर का वितरण करते हुए संस्था प्रधान महेन्द्र कुमार ने बताया कि अभिभावक घर पर बच्चों के घर में कोना स्थापित करेंगे जिसमे बच्चों की किताबे,बस्ता,गतिविधि कलेंडर आदि सीखने योग्य सामग्री रखी जाएगी,अभिभावक इन साप्ताहिक गतिविधि को जब भी समय मिले तब कर सकते है। अभिभावक बच्चों के प्रश्न का सीधा जवाब देने की बजाय मिलकर जवाब ढूँढने का प्रयास करेंगे,विद्यालय में क्या-क्या हुआ
इस पर बातचीत करेंगे,विद्यालय स्तरीय अभिभावक बैठक में गतिविधि पर चर्चा कर सकेंगे,गतिविधि कलेंडर के नीचे कुछ निर्देश व क्यू आर कोड भी दिया गया है अभिभावक जरूरत पड़ने पर मोबाईल से स्केन कर सकेंगे |तथा सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि जरूरत पड़ने पर आप अपने विद्यालय के शिक्षकों की भी सहायता कर सकेंगे | साथ ही दीपा राम प्रजापत ने बताया कि इस गतिविधि कलेंडर में विद्यालय प्रबंधन समिति का भी महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।इस दौरान दीपशिखा कंवर,सुनीता लटियाल,जितेन्द्र कुमार,गजेन्द्र शर्मा,मोहन राम,सुमखंडोलिया,निर्मला प्रकाश रोलन ने भी अभिभावकों के साथ गतिविधि कलेंडर पर सार्थक चर्चा कर शत-प्रतिशत उपयोग पर जोर दिया |