फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान सरकार की और से शाकंभरी महाविद्यालय सांभर लेक में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्यअतिथि डीडी स्किल एंप्लॉयमेंट श्रीमती नवरेखा,कीर्ति तंवर, एवं अतुल कुमार सोनू, अंकित सांभरिया, इनकम टैक्स अधिकारी रमेशसांभारिया, ललित पवार मोटिवेशन एक्सपर्ट बंसल क्लासेस, निशि महाजन, अनिल गट्टानी नागरिक विकास समिति, बालकिशन जहांगीर नगर पालिका मंडल अध्यक्ष, सांभर अरविंद जहांगीर, थाना अधिकारी राजेश वर्मा विशिष्ट अतिथि थे।
श्रीमती नबरेखा ने दीप प्रचलित कर रोजगार मेले का उद्घाटन किया। मेले में आने वाले युवा एबं यूवती के लिए कंपनियों द्वारा इंटरव्यू लेकर अधिक से अधिक युवाओंको नियुक्ति देने के लिए अहम भूमिका निभाई। मेले में अनुबंधित लगभग 50 कंपनियां 10 सरकारी संस्थान अपनी डेस्क लगाकर इंटरव्यू लिया ,इस रोजगार मेले में भारी संख्या में युवाओं की भिड़ देखने को मिली।
रोजगार कार्यालय जयपुर की उपनिदेशक नवरेखा एवं रोजगार अधिकारी कीर्ति सिंह द्वारा रोजगार मेला टीम के साथ वार्तालाप व डेक्स का निरीक्षण करते हुए चर्चा की । मेले में प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक बेरोजगार युवक- युवतियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य ज्ञान प्रकाश दायमा, नंद किशोर सांभारिया, रवि शंकर सांभारिया, अमरचंद दायमा, सत्यनारायण सांभारिया, नाथू लाल बेडवाल, गिरधर गोपाल गोयल मौजूद रहे।