रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-सड़कों पर रात को आवारा जानवरों से रोजाना हो रही दुर्घटनाओं को मदैनजर रखते हुए गांव रूण की श्री राम सेवा समिति के सदस्यों ने आवारा पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट लगाने का निर्णय लिया है,

समिति के महावीरसिंह राठौड़ ने बताया कि टीम के सदस्यों ने बेहतरीन क्वालिटी के अब तक लगभग 200 बेल्ट लगा दिए हैं और 300 बेल्ट और लगाने का लक्ष्य रखा गया है ।

इस कार्य में समिति के सदस्य छोटू देवासी, लोकेंद्र सिंह, छोटूसिंह, नितेश सेवक ,भूपेंद्रसिंह ,भरत टेलर और प्रिंस बंजारा सहयोग दे रहे हैं।

Author: Aapno City News






