संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
रेलवे कर्मचारी संगठनों के मान्यता चुनाव एवं संगठन को चुनाव की तैयारी के साथ और मजबूत बनाने एवं संगठन का विस्तार करने को लेकर शुक्रवार को जयपुर यूपीआरएमएस के मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित एवं उपाध्यक्ष प्रवीण चौहान प्रातः 10 बजे फुलेरा पहुंचकर मजदूर संघ कार्यालय पहुंचे।
जहां पर मजदूर संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अतिथियों का माला साफा पहनकर स्वागत किया।इसअवसर पर मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने उपस्थित मजदूर संघ पदाधिकारी एवं सदस्यों को कहा कि हमें आगामी मान्यता प्राप्त चुनाव के लिए कमर कसनी होगी तथा संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए नए सदस्य भी जोड़ने होंगे, उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में मजदूर संघ का बहुत बड़ा महत्व है। मजदूर संघ ने रेल कर्मचारी हितों के लिए सदैव तत्पर रहकर सहयोग किया है,
वहीं उन्होंने कहा कि मजदूर संघ रेल कर्मचारी व उनके परिवार हितों के साथसाथ रेल सेवा में भी वफादारी से व ईमानदारी से योगदान दे रहा है, उन्होंने उपस्थित मजदूर संघ की तीनों ब्रांचो के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आह्वान किया कि संगठन में ही शक्ती है।हमें एकजुट होकर संगठन को मजबूत करना होगा।
इस मौके पर फुलेरा शाखा -1के अध्यक्ष सुनील कुमार यादव, सचिव दिनेश सुरोलिया,शाखा 2 अध्यक्ष मनीषशर्मा,सचिव भागचंद गुर्जर, तथा शाखा -3 के अध्यक्ष गुलाबचंद, सचिव रूपचंद सैनी एवं युवा अध्यक्ष राजेश गुर्जर, बजरंग लाल यादव, सहर यार हुसैन,राम प्रसाद वर्मा,सुदर्शन कुमार, ललित चित्तौड़िया, दीपक कुमावत,श्रवनलाल यादव, घनश्याम कुमावत, राजेश गुर्जर,ओम प्रकाश सैनी, एस एस ई श्रवन लाल चौधरी,राजेशशर्मा,भगतसिंह, हीरा लाल यादव, रमेश चौधरी सहित मजदूर संघ सदस्य एवं रेल कर्मचारी उपस्थित थे