रूण फखरुद्दीन खोखर
राहगीरों को मिलेगा ठंडा और मीठा पानी
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में रतनासागर तालाब शमशान भूमि के पास स्टेट हाईवे 39 और स्टेट हाईवे 90 के बीच ठंडे पानी की प्याऊ का निर्माण दानदाताओं द्वारा करवाया गया।
बलदेवराम गोलिया, महादेव गौशाला अध्यक्ष रामेश्वर गोलिया ने बताया हरिराम, मूलाराम ,रमजीराम, किशनाराम और मेहराम गोलिया ने ठंडे पानी की प्याऊ का निर्माण स्वर्गीय पिताश्री चंदाराम और माताश्री माडी देवी की याद में करवाया। तत्पश्चात नोखा रामद्वारा के महंत त्यागी संत रामप्रकाश महाराज और युवा संत रामबल्लभ महाराज के सानिध्य में शुक्रवार को शुभ मुहूर्त में इस प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए संत महात्माओं का स्वागत किया।
अंबुजा सीमेंट के रामप्रसाद, रामकिशोर ने बताया कि इस प्याऊ के शुभारंभ होने से शमशान घाट, सार्वजनिक उद्यान और खेतों में जाने वाले किसानों पशु पालकों, वाहनचालको को 24 घंटे पानी की सुविधा मिलेगी।
इस शुभारंभ के मौके पर भाजपा नेता रेवतराम डांगा, कानाराम पालीयाल, डॉक्टर हापुराम चौधरी, महेंद्रपाल चौधरी,अभिनव पार्टी के अशोक चौधरी,नंदकिशोर सोनी सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।