पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़)कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र भर में शहीद एआजम सरदार भगत सिंह की117वीं जन्म वर्षगांठ देशभक्त भगत सिंह का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ कस्बे के चारभुजा मंदिर रोड स्थित गौ माता चौक में युवा शक्ति व ग्रामीणों के द्वारा महान राष्ट्रभक्त भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि युवाओं ने देश की आजादी के महान नायक शहीद भगत सिंह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस उपलक्ष में भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश के बलिदान को नमन किया।
पदम सिंह राजपुरोहित व सरदार मान सिंह ने कहा कि शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे हैं शहीदों के बलिदान की बदौलत ही आज खुली हवा में आजादी की सांस ले रहे हैं देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों की शहादत देने वाले सपूतों कारण कभी नहीं चुका सकते हैं।उप सरपंच हरीश सोनी व पवन लखारा ने कहा कि भगत सिंह उच्च कोटि के देशभक्त तो है देश प्रेम तो है ही साथ ही मैं महान विचारधारा की थे
इस दौरान शहीदे आजम भगत सिंह अमर रहे के नारे से माहौल गुंजायमान हो गया।इस दौरान उप सरपंच हरीश सोनी,पदम सिंह राजपुरोहित,अमर चंद सोनी,सरदार मान सिंह,जाहिद गोरी,विष्णु सोनी, किशन सेन,शिवपुरी,सूर्यप्रकाश सोनी, ओमप्रकाश,मेहबूब अली,ओमजी प्रजापत,विनोद सोनी,पवन टेलर,सुल्तान गोरी,गणपत जीनगर,पवन लखारा,किशन सोनी,कपिल जीनगर रुपाराम चौकिदार, नेमाराम भाटी सहित युवा शक्ति वरिष्ठ नागरिकों मौजूद रहे।