[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रूण क्षेत्र में नजर आया इंद्रधनुष, 1 घंटे तक जमकर हुई बरसात

रूण फखरुद्दीन खोखर

7 दिन रहता है बरसात का जोर


रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण में रविवार को दोपहर बाद इंद्रधनुष नजर आया। इस दौरान लगभग 3 बजे से 4 बजे तक अच्छी बरसात भी हुई, और खेतों में पानी ही पानी जमा हो गया और कई किसानों के काटी हुई फसलें भी भीग गई, इसी प्रकार कई किसानों ने अपनी मेहनत से पैदा की हुई फसल को बरसात से बचाने का प्रयास करते भी नजर आए।

इसी प्रकार रूण गांव में बरसात के दौरान इंद्रधनुष भी नजर आया, बुजुर्गों के रुझान के अनुसार जब इंद्रधनुष नजर आता है तो लगभग 7 दिन क्षेत्र में बरसात का जोर रहता है, वहीं कई किसानों ने बताया कि इस बरसात से खरीफ की बोई हुई गवार, मौठ की फसलों को फायदा होगा मगर तेज हवा की वजह से गवार , बाजरा, तिल और कपास की फसल नीचे गिरने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं,

किसानों ने बताया कि काफी वर्षों के बाद ऐसा देखने को मिला है कि फसलों को रूण क्षेत्र में बरसात की जरूरत इस बार लगभग नहीं रही वरना बुजुर्ग कहते थे एक बरसात हो जाती तो जमाना अच्छा हो जाता और एक बरसात की कसरें कई बार रह चुकी है,मगर इस बार ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल आज हुई बरसात से नवरात्रा में रबी की फसल बोने के लिए फायदेमंद रहेगी।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]