[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

स्वच्छता ही सेवा: किचन, रेस्टोरेंट, फूड स्टॉल,पेंट्री कार पर चलाया सफाई अभियान।


फूलेरा (दामोदर कुमावत)
उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर “स्वच्छता ही सेवा”अभियान 17 सितंबर 24  से 02 अक्टूबर 24 अभियान के तहत रविवार को स्वच्छता ही सेवा “स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता” जागरूकता हेतु बेस किचन,रेस्टोरेंट,फूड स्टॉल,पेंट्री कार आदि में सफाई का अभियान चलाया। रेलवे सुरक्षा बल प्रशिक्षण केंद्र बांदीकुई में रसोई एवं मेस हाल की सफाई अभियान चलाया गया एवं गुणवत्ता पूर्ण खाना प्रदान करने हेतु जांच की गईI 


मंडल रेल प्रबंधक  विकास पुरवार ने बताया कि मंडल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों व मुख्यवाणिज्य निरीक्षको द्वारा मंडल के प्रमुख रेलवेस्टेशन जयपुर, गांधीनगर जयपुर, जगत पुरा,दौसा,बांदीकुई,

अलवर,रींगस ,सीकर व फुलेरा स्टेशनों पर खाद्य स्टॉल,पेंट्री कार,फूड प्लाज़ा,अमूल पार्लर ,बेस किचन आदि में सूखे व गीले कचरे के डस्टबीन किचन की सफाई ,फूड हैंडलर की पर्सनल हाइजीन,वाश बेसिन फ्रिज,डीप फ्रीजर, डाइनिंग टेबल,फ्लोर की सफाई, एक्जॉस्ट फैन की सुनिश्चितता एवं बर्तनों की गहन सफाई करवाई । इस दौरान वेंडर एवं कार्यरत कर्मचारियो को पर्सनल हाइजीन रखने के बारे में मोटिवेट किया गया साथ ही पंपलेट, पोस्टर वितरण कर जागरूकता अभियान चलाया ।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]