पादूकलां।(दीपेंद्र सिंह राठौड़) शारदीय नवरात्र महोत्सव को लेकर तैयारियां परवान पर है।कस्बे के चारभुजा मंदिर परिसर में चारभुजा मित्र मंडल द्वारा आयोजित नो दिवसीय कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन हुआ । मंडल के अक्षय उपाध्याय ने बताया की 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नवरात्रि का आयोजन होगा । जिसमें प्रतिदिन कार्यक्रम होंगे ।
विशेष रूप से 7 अक्टूबर को भगवत सुथार एंड पार्टी नाथद्वारा से अपने भजनों की प्रस्तुतियां देंगे । इस अवसर पर चारभुजा मंदिर की पुजारी मुलदास वैष्णव, सत्यनारायण काबरा गौ सेवा संगठन के अध्यक्ष सुखदेव गौड़, श्यामसुंदर उपाध्याय, श्रवण राम लखारा,राजवीर सिंह,नाथू सिंह,प्रदीप सिंह,घनश्याम सिंह,ऋतिक सेन,दीपेंद्र सिंह,
अमित भाटी,राहुल सेन,मोहित गौड़,तनिष बोहरा,यश टाक,अजय उपाध्याय,नवीन लखारा, रितिक प्रजापत,कार्तिकसेन,जतिन सेन,अंकित सेन,रितिक सेन,लक्की सेन सहित चारभुजा मित्र मंडल के सदस्यों एवं पदाधिकारी व सदस्य युवा शक्ति मौजूद रहे।