मकराना (मोहम्मद शहजाद)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्थानों पर नगर परिषद मकराना की ओर से नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

शहर के सदर बाजार में स्वच्छता संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक कलाकारों ने पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने, घरों और दुकानों के बाहर कचरा नहीं फैलाने, कचरा पात्र का उपयोग करने हेतु नाच गाकर नाटक के माध्यम से आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

नुक्कड़ नाटक कलाकर हिदायत खान चुई, सद्दीक खान, आमिर खान, सचिन आदि ने सदर बाजार सहित रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल रोड़, बोरावड़, लगनशाह हॉस्पिटल, बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर आमजन को जागरूक किया।

Author: Aapno City News






