[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

रेलवे यातायात निरीक्षक का मकराना में स्वागत किया


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। जोधपुर मंडल के डेगाना सैक्सन पे यातायात निरीक्षक बंशीलाल भाटी का 30 सितंबर 2024 को सेवानिवृत होने के उपलक्ष में मकराना स्टेशन के रेल कर्मियों ने स्वागत किया।

इस दौरान स्टेशन अधीक्षक शिवराम चौधरी ने माला व साफा पहनाकर भाटी के द्वारा किए गए कार्यों और स्टाफ के प्रति अच्छा व्यवहार रखने हेतु धन्यवाद दिया। जिस पर भाटी ने भी विनम्र साधुवाद बोला।

इस अवसर पर स्टेशन अधीक्षक शिवराम चौधरी, कैलाश प्रजापत, कपिल मीणा, नीतू कुमारी, बुकिंग कर्मी रमेश कुमावत, कृष्ण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर बाबूलाल चौधरी, माधवराव, जयप्रकाश, अमित कुमार, मुंशी, मुकेश कुमार हुड़िया, जितेंद्र सिंह, दशरथ सिंह,

गुमानाराम, जीवनलाल, वीरेंद्र कुमार, रंजीत चौधरी, गगन राज, दलपत सिंह, प्रेमाराम, कानाराम, सेवानिवृत्ति रेल कर्मी भीयाराम चौधरी, शंकर लाल, विक्रम चौधरी, मुकैशबाबू, गुमान सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया और स्टाफ ने उपहार भेंट किए।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]