पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) निकटवर्ती ग्राम जैजासनी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैजासनी के हॉकी खिलाड़ी नवनीत पुत्र मोतीराम के अपने शानदार खेल प्रदर्शन के आधार पर अगस्त 2024 में अजमेर के चंद्रवरदाई खेल स्टेडियम में एस्ट्रो ट्रक ग्राउंड पर सब जूनियर हॉकी इंडिया चैंपियनशिप 2024 के लिए ट्रायल हुई थी उसमें नवनीत के शानदार खेल प्रदर्शन के आधार पर चयन हुआ था ।
हांकी इंडिया सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप चंडीगढ़ में आयोजित हुई उसमें भाग लेकर लौटने पर विद्यालय परिवार व ग्राम वासियों ने नवनीत का मालाएं पहनाकर शानदार स्वागत किया गया।।विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं हांकी कोच कैलाश लामरोड ने बताया कि कक्षा 12 का खिलाड़ी नवनीत का 14 हॉकी इंडिया सब जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप प्रतियोगिता दिनांक 23 सितंबर 2024 से आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में नवनीत ने नागौर जिले से प्रतिनिधित्व किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चेनाराम बेरवाल ने बताया कि विद्यालय के शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड द्वारा विद्यालय के अतिरिक्त समय व राजकीय अवकाश के दिन भी बच्चों को तैयार करते हैं व खेल प्रशिक्षण देते हैं तथा उनके इस लगातार कठिन परिश्रम के आधार पर प्रतिवर्ष छात्र राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर आते हैं तथा आज अनेक खिलाड़ी हॉकी के खेल में राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय से खेल चुके हैं जिसका सारा श्रेय शारीरिक शिक्षक को दिया जाता है। जैजासनी से नवनीत के अलावा भी अनिल बेरवाल अरमान विशाल तेजी लक्ष्मी कुशियाली गुड्डी देवी प्रियंका पुष्पा कंवर इत्यादि हाकी खेल से राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। जैजासनी विद्यालय के अनेक खिलाड़ी राजस्थान सरकार द्वारा संचालित राजस्थान राज्य खेल परिषद की हांकी एकेडमी जयपुर तथा हाकी एकेडमी अजमेर में भी हांकी उच्च स्तर का हॉकी प्रशिक्षण निशुल्क प्राप्त कर रहे है। नवनीत के राष्ट्रीय स्तर खेल कर लौटने पर भामाशाह लिखमाराम बेरवाल, गुलाबचंद बेरवाल,पाबूराम बेरवाल कानाराम बेरवाल,शिवजी राम बेरवाल, हीराराम बेरवाल,शिवकरण बेरवाल व विद्यालय के प्रधानाचार्य चेनाराम बेरवाल वरिष्ठ अध्यापक शंकर लाल जाजड़ा,कानाराम मेघवाल,जगदीश चंद्र पारीक,शिवजीराम बराड़ा हरिओम पंवार,भगवान सिंह राठौड़, रामचंद्र उड़द,सोहन राम मेघवाल कानाराम बेरवाल, नाथूराम मेघवाल, रमेश पारासरीया आदि सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों राष्ट्रीय स्तर खेल कर लौटने पर पर खुशी व्यक्त की तथा बधाई दी।