रूण फखरुद्दीन खोखर
साफ सफाई करके भी दिया स्वच्छता का संदेश
रूण-राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती गांव रूण में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इससे पहले कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय गांव रूण में इन दोनों महापुरुषों के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए और 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
विद्यालय की छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये तथा प्रधानाध्यापिका सरिता चौधरी ने महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें इन दोनों महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलने की सीख लेनी चाहिए । इस दौरान अध्यापिका प्रीति कुलश्रेष्ठ ने गांधीजी का फेवरेट भजन रघुपति राघव राजा रामपति सुन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर सरिता चौधरी, कविता चौधरी, संगीता चौधरी, किरण,प्रीति कुलश्रेष्ठ एवं सीमा शर्मा और विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। इस दौरान गांव रूण के युवाओं ने गांधी,शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देते हुए जैन मंदिर, भोमियासा मंदिर और जैन भवन के आसपास साफ सफाई भी की।
इस मौके पर वार्ड पंच गणपत शर्मा, अमीनअली, महेंद्र सेवक बाबूलाल, नेमीचंद और प्रकाश सिंह ने साफ सफाई में विशेष योगदान दिया।