[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

पादु खुर्द के सरकारी विद्यालय में अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस व प्रखर राजस्थान अभियान के समापन दिवस पर निपुण मेले का आयोजन हुआ


पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) समीपवर्ती ग्राम पंचायत पादु खुर्द के  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य गंगा राम  लटियाल व हनुमान घांची के  निर्देशन में  प्रखर राजस्थान अभियान के समापन दिवस पर निपुण मेले का आयोजन किया गया व महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर माल्यार्पण किया।

निपुण मेला  प्रभारी श्रीमती  दीपिका पारीक ने बताया कि प्रखर राजस्थान राज्यव्यापी कार्यक्रम है  जिसके तहत विद्यार्थियों ने पढ़ने के प्रति अभिरुचि एवम् पठन कौशल विकसित करने हेतु बच्चो के कहानी एवम् पठन संबंधित कार्यों एवम् शिक्षको के नवाचारो को स्टॉल के माध्यम से प्रदर्शित की।  मदन लाल भदाल  ने निपुण मेले का अवलोकन किया साथ ही प्रधानाचार्य गंगाराम लटियाल एवम् विद्यालय स्टाफ के कार्यों की सराहना की।

पीईईओ अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर हनुमान घांची, रामचंद्र लटियाल,  रामप्रकाश डांगा, बलदेव राम,नरसिंह टेलर,हनुमान रोज, सुनील राव, सत्यनारायण, बाबूलाल, मनोहर लाल, सोहन लाल, संदीप कुमार, प्रेम प्रकाश, बाबूलाल, , चुका देवी, रेखचंद टेलर, संतोष मीना  आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]