मातृभूमि के दो लाल ग़ांधीजी व शास्त्रीजी की जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन पादूकलां (दीपेंद्र सिंहराठौड़)पादूकलां। कस्बे के सहित आस पास के ग्रामीण आँचल में महात्मा गाँधीव लाल बहादुर शास्त्री की जयंती ने सभी मिलकर मनाई। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 02 अक्टूबर 2024 को विश्व अहिंसा दिवस के अवसर पर सर्वधर्म समभाव प्रार्थना का आयोजन किया गया।
कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी सरपंच रामप्यारी देवी फड़ौदा की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन हुआ। ग्राम सभा के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा ने बताया कि ग्राम सभा में आगामी वर्ष का जीपीडीपी एवम् मनरेगा का वार्षिक प्लान जोड़ा गया प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया
ग्राम सभा में आए हुए सभी ग्रामीण व जनप्रतिनिधि से आह्वान किया कि अपने घर व मोहल्ले में स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभावे सरपंच रामप्यारी देवी फड़ौदा द्वारा गांधीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर एवं गांधीजी के अहिंसा के सिद्धांत के बारे में बताते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई।शिवजीराम फडौदा ने गांधीजी की जीवनी पर प्रकाश डाला एवं गांधीजी के बताए सिद्धान्तों को अपनाने पर जोर दिया।
इस दौरान तंबाकू मुक्त ग्राम बनवाने पर चर्चा की गई।सरपंच रामप्यारी देवी फड़ौदा सरपंच प्रतिनिधि शिवजीराम फडौदा ग्राम विकास अधिकारी संदीप गोदारा रियाँबड़ी प्रगति प्रसार अधिकारी सुश्री बबीता कुमावत कनिष्ट सहायक ताराचंद फडोदा वार्ड पंच दुर्गा देवी,हसीना बानु वार्ड पंच प्रतिनिधि भंवरलाल सिखवाल,अरफानस्या भू निरक्षक सुरेंद्र सिंह कृषि विभाग से महेंद्र कुमार बुढाणया,पूर्व सरपंच लक्ष्मण राम मेहरा,राजेन्द्र फडौदा,भंवरलाल गोरा, अनूप सैन,दिनेश मेहरा,विष्णु मेहरा, मिटटू राम बावरी,रवि पारीक,मनिष बावरी,दिनेश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदिरा चौधरी संतोष शर्मा, ग्राम साथिन अनुराधा तिवाड़ी सहित नागरिक मौजूद रहे।