ब्रेकिंग न्यूज़
वक्फ एक्ट संशोधन बिल 2024: एक नई दिशामुसलमानों के लिए गरीबी का अंत?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। सऊदी अरब की जेल में बंद अमरुद्दीन की वतन वापसीवक्फ संशोधन बिल पर भाजपा की बड़ी जीत, जेडीयू और टीडीपी का मिला साथवक्फ बिल के समर्थन में भाजपा ने जेडीयू और टीडीपी को कैसे मनाया?देशनोक करणी माता मंदिर में बना विश्व रिकॉर्ड, 15,500 किलो बादाम हलवा बनाकर गिनीज बुक में दर्जनवरात्र और संत पदमाराम कुलरिया की जन्मजयंती पर लगाया गया सावन भादो प्रसाद का भोगराजस्थान में पार्षदों के भत्तों में बड़ी बढ़ोतरी: अब महापौर को मिलेंगे 35,396 रुपये, पार्षदों के भत्तों में 10% की वृद्धि के साथ ही निकाय प्रमुखों के मासिक भत्ते में भी इजाफा किया गया है

शारदीय नवरात्रा महोत्सव आगाज आज घर में घर घटस्थापना गुरूवार को शुभ मुहूर्त    

                                                                                                                                                पादूकलां (दीपेंद्र सिंह राठौड़) पादूकलां।कस्बे सहित आपस के ग्रामीण आंचल में गुरूवार को शारदीय नवरात्रा शुभ मोहर्त में माता की प्रतिमा विराजित होगी कस्बें के गायत्री मन्दिर में गुरूवार को शुभ मोहर्त में घट स्थापना की जायेगी सभी तेयारी पूर्ण कर लिगई है।

चारभुजा मित्र मंडल के तत्वाधान में शारदीय नवरात्र महोत्सव धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।आचार्य पंडित सुगनचंद पारीक व पण्डि़त हस्तीमल उपाध्याय ने बताया कि गुरूवार मन्दिर परिस में वैदिक मंत्रो उच्चरणों के साथ घटस्थपना की जायेगी इसके बाद माता की दिव्य ज्योत प्रज्जवलित की जाएयेगी अखण्ड़ ज्योत की जायेगा और गायत्री चालीस का पाठ व मंत्र जाप भी किया जायेगा।

इसी प्रकार कस्बे के चारभुजा मन्दिर के पास में शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजित किया जायेगा मुर्ति स्थापना शुभ मांर्हत में कि जायेगी मातेश्वरी के चरणों में नित्य प्रति दिन दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जायेगा।घटस्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 :15 बजे से 7 :22 बजे तक है अभिजीत मुहूर्त में भी कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त है । यह सुबह 11:46 बजे से दोपहर 12:33 बजे तक तक शुभ मोर्हत में और अनेक धार्मी कार्यक्रम आयोजित कियेजायेगे। जिसमें प्रतियोगिता का भी आयोजित कि जायेगी गरबा नृत्य किया जाएगा। समस्त ग्रामवासी एंव युवा शक्ति तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। मन्दिर व माता का दरबार अनेक प्रकार रोशनी से सजाया गया है। सुबह व शाम को सामुहिक महाआरती की जायेगी।जिसमें सभी भक्तजन भाग लेगे और सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी।इसी प्रकार लम्पोलाई में मां दुर्गा की प्रतिमा शुभमोहर्त में विराजित होगी।अरनियाला में मातारानी की प्रतिमा विराजित किजायेगी।डोडिय़ाना,मेवड़ा,नथावडा में नवरात्रा महोत्सव के तहत गरबा नृत्य किया जायेगी।नवदिवसीय कार्यक्रम आयेजित किया जायेगा।प्रत्येक वर्ष आश्विन मास में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से शारदीय नवरात्र प्रारंभ होता है।पुरे नौ दिनों तक मां आदिशक्ति जगदंबा का पूजन किया जाता है। नवरात्रा की शुरुआत गुरूवार 03 अक्टूबर 2024  से 11 अक्टूबर 2024 को नवरात्रि समाप्त होगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer