नागौर जिले में बीएसएनएल मोबाइल टावरों पर हो रहा है4G सर्वे

रूण फखरुद्दीन खोखर



रूण, खजवाना,गोटन, हरसोलाव व अन्य स्थानों पर हुआ सर्वे, जल्द होंगे 4G में अपग्रेड

रूण-निजी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से मोबाइल का रिचार्ज महंगा कर देने से अब लोगों का रुझान बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर बढ़ गया है । इसी कड़ी में बीएसएनएल में टाटा कंपनी द्वारा निवेश करने पर अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवा देने के लिए नागौर जिले में कार्य चल रहा है।

इसी कड़ी में गांव रूण, खजवाना, गोटन ग्रामीण, गोटन, हरसोलाव, गगराना, बासनी सेजां, मोकाला और पूंदलू में टीम द्वारा 4G के लिए सर्वे किया गया। नागौर उपमंडल अभियंता जीएसएम हिम्मतसिंह ने बताया नागौर जिले में सितंबर महीने के अंत तक 50 टावरों का 4G में अपग्रेड करने के लिए सर्वे पूरा हो चुका है और इन स्थानों पर लगभग 30 से 40 दिनों में 4G की सेवाएं शुरू हो जाएगी,

इन्होंने बताया भारत संचार निगम लिमिटेड और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज दोनों ने मिलकर मोबाइल टावरों को इंस्टॉल करने का कार्य शुरू किया है, इसी प्रकार नागौर जिले में अब तक वंचित स्थानो पर 19 नए टावर भी लगा दिए गए हैं इन्होंने बताया कि नये मोबाइल टावरों को ऐसी जगह लगाया गया है जहां पर बीएसएनएल की स्पीड ज्यादा बढेगी, जिनमें से नये 6 टावरों को 4G से ही शुरुआत करके चालू कर दिया गया है, इसी प्रकार अन्य पुराने 20 टावरों को 4G में अपग्रेड कर दिया गया है,

इन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब उपभोक्ताओं की पहली पसंद सबसे सस्ता सुंदर और टिकाऊ सेवा देने वाला बीएसएनल ही रहेगा। नागौर जिले में प्रतिदिन नए ग्राहक जुड़ रहे हैं, इसी प्रकार दूसरी कंपनियों से पोर्ट करवाकर इस स्वदेशी कंपनी में आ रहे हैं। इसी प्रकार उप मंडल अभियंता अभिनव भटनागर ने बताया 27 जून से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा टैरिफ प्लान बढ़ाने से उपभोक्ताओं का निजी कंपनियों से मोह भंग होने लग गया और उपभोक्ताओं ने बीएसएनएल के टेरीफ प्लांन सस्ता होने के कारण प्राथमिकता दी, मगर शुरुआती दौर में सिम की कमी हो गई थी लेकिन अब पर्याप्त मात्रा में रिटेलर को 5G सिमें दी जा रही है।  किसी उपभोक्ता के पास बीएसएनएल की पुरानी सिम है और उसको 5G में बदलने के लिए संबंधित बीएसएनएल कार्यालय में खुद जाकर अपना आधार कार्ड साथ में ले जाने पर निशुल्क बदली करवा सकते हैं। इसी प्रकार इन्होंने बताया कि अब नेटवर्क के बाद बैटरी बैकअप पर भी निगम फोकस कर रहा है।


*कई ग्राम पंचायत मुख्यालयों में आज भी नहीं है बीएसएनएल टावर*
गांव रूण के बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक फखरुद्दीन खोखर ने बताया पंचायत समिति मूंडवा के गांव असावरी,धींगावास, सैनणी, चिंताणी,धवा, इंदोकली ,भटनोखा,ग्वालू,गोंवा,शिलगांव,मेड़ास इसी प्रकार पंचायत समिति मेड़ता के गांव औलादन, देशवाल, गागुड़ा ,दधवाड़ा, सिराधना,ढावा, रिया श्यामदास सहित आसपास के काफी ग्राम पंचायतो में बीएसएनएल टावर नहीं है, इसी प्रकार खींवसर और पांचोड़ी में बीएसएनएल टावर है मगर इन दोनों स्थानों की 40 किलोमीटर की दूरी में बीच में एक भी गांव में बीएसएनल का टावर नहीं है। अगर वंचित इन गांवो में टावर लगते हैं तो बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की संख्या में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।


*इनका कहना है*

भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल नागौर जिले में अपनी सेवाओं को और बेहतर करने का कार्य कर रहा है, हमने वंचित गांवों का भी सर्व करवारकर वहां पर टावर लगाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र भेजा है और जल्द ही बीएसएनएल अब पूरे नागौर जिले को 4G करने की तैयारी में है, यह कार्य मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है और जहां जहां 4G टावर अपग्रेड हुए हैं वहां पर ग्राहक नेट स्पीड से संतुष्ट हैं क्योंकि 4G की सेवा और निजी कंपनी की 5G की नेट स्पीड तुलना में ज्यादा अंतर नहीं है, 4G में वीडियो डाउनलोड  अच्छी स्पीड से हो रहे हैं , सस्ते प्लान, डाटा स्पीड, वॉइस क्वालिटी, कवरेज एरिया में इस स्वदेशी कंपनी के अच्छे नतीजे आ रहे हैं और ग्राहक संतुष्ट हैं, इसलिए स्पीड का कोई मामला नहीं रहेगा हां निजी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए अभी भी लंबा सफर हमें तय करना है। इसी प्रकार कंपनी ने नेटवर्क और इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ बैटरी बैकअप पर पूरा ध्यान दिया है हमने कई स्थानों पर बिजली जाने पर मोबाइल बंद होने वाली स्थिति पर काबू पाया है और नई टेक्नोलॉजी में बैटरी बैकअप और ज्यादा बढ़ेगा। इन्होंने बताया कि गत दो महीने में पूरे राजस्थान में करीब साढ़े छ लाख  नई मोबाइल सिम की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री हुई है

बृजेश कटारिया
उप महाप्रबंधक नागौर

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer