ब्रेकिंग न्यूज़
मकराना में चाकू से हमला कर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार मकराना पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपी मोहम्मद कासिम को गिरफ्तार कियाश्री श्याम मन्दिर कमेटी की विनम्र अपील,श्री श्याम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाश्री श्याम भक्तों के लिए महत्वपूर्ण सूचनाभारतीय जनता पार्टी के नागौर जिला लेवल के कार्यकर्ताओं का मेड़ता दौराभाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विचार विमर्श, कार्यकर्ताओं से मुलाकातराजीविका सक्षम महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति की आमसभा संपन्नगणगौर ईश्वर की शाही सवारी मेड़ता शहर में निकाली गईमहिलाओं ने गणगौर के गीतों के साथ नाचते हुए लिया आनंद

जैजासानी के पांच हॉकी खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन।


   पादूकलां। (दीपेंद्र सिंह राठौड़) समीपवर्ती ग्राम पंचायत सेंसड़ा के ग्राम जैजासानी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पांच हॉकी खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ। शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय छात्र-छात्रा की  17/19 वर्ष  की हांकी प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नागड़ी खींवसर में 23 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित हुई थी।

विद्यालय के प्रधानाचार्य चेनाराम बेरवाल ने बताया कि उसमें जैजासनी के छात्र वर्ग  में खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर 17 वर्ष हांकी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नारवा कला को हराकर फाइनल  में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। छात्रों के  हांकी खेल के शानदार प्रदर्शन के आधार पर पांच हॉकी खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।विद्यालय के शारीरिक शिक्षक  एवं हांकी कोच कैलाश लामरोड ने जानकारी दी है कि राज्य स्तर के लिए चयन पूर्व प्रशिक्षण शिविर राउमावि नागड़ी खींवसर में दिनांक 29 सितंबर से 02 अक्टूबर 2024 तक आयोजित हुआ था ।

जिसमें जैजासनी विधालय का कक्षा 12 का छात्र अनिल बेरवाल पुत्र संतोष कुमार बेरवाल कक्षा 11 का छात्र  अरमान पुत्र शंकर खां कक्षा 10 का छात्र ईश्वर चंद व  कक्षा 9 का छात्र पवन सिंह पुत्र रणजीत सिंह व विकास तेजी पुत्र राजकुमार का  राज्य स्तर पर चयन हुआ है  यह छात्र दिनांक 04 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक  राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता  में सरस्वती विद्या मंदिर  उ मा विधालय लावा मालपुरा टोंक में भाग लेंगे। । खिलाड़ियों के राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर हांकी खेल में जैजासनी विधालय सिरमौर बन रहा तथा खेल क्षेत्र में जैजासनी विधालय को एक नई पहचान मिली है। यहां के शारीरिक शिक्षक कैलाश लामरोड की  लगातार  कठिन मेहनत का परिणाम है ।खिलाड़ियों  के चयन  की खुशी में  सैसडा  ग्राम पंचायत के सरपंच सपू देवी  पूर्व कृषि अधिकारी गिरधारी राम बेरवाल समाज सेवी गुलाबचंद बेरवाल,भामाशाह लिखमाराम बेरवाल शिवजी राम बेरवाल, हीराराम बेरवाल,शिवकरण बेरवाल, मनोहर बेरवाल,भीखाराम बेरवाल,लक्ष्मण राम बेरवाल,कपिल देव सुशील कुमार, किशना राम संस्था प्रधान चेनाराम  बेरवाल वरिष्ठ अध्यापक पोकर राम कापड़ी, शंकर लाल जाजड़ा,कानाराम मेघवाल, भगवान सिंह राठौड़, हरिओम पंवार,सोहन राम मेघवाल ,रामचंद्र उड़द, जगदीश चंद्र पारीक,शिवजी राम बराड़ा,रमेश पारासरीया,नाथूराम मेघवाल आदि सभी ने खुशी व्यक्त की तथा तथा छात्रों के चयन होने पर उन्हें बधाई दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer